Ramzan Chand 2019: आर्थिक राजधानी मुंबई में चांद के दीदार के साथ हुआ माहे रमजान का आगाज
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में रमजान (Ramadan) का चांद नजर आ चूका है. इस खबर की जानकारी खुद राज्य की हिलाल कमिटी ने दी है. चांद के दीदार के बाद अब यहां पहला रोजा 7 मई यानि मंगलवार से रखा जाएगा, वहीं 6 मई यानि आज रात में तरावीह की नामाज का आगाज होगा.
Ramzan Moon Sighting 2019 Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में रमजान (Ramadan) का चांद नजर आ चूका है. इस खबर की जानकारी शहर राज्य की हिलाल कमिटी ने दी है. चांद के दीदार के बाद अब यहां पहला रोजा 7 मई यानि मंगलवार से रखा जाएगा, वहीं 6 मई यानि आज रात में तरावीह की नामाज का आगाज होगा. रमजान में 30 दिन के रोजे रखे जाते हैं जिसके बाद 1 शवल को ईद मनाई जाती है.
इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग इस्लाम धर्म में बताए गए नियमों का पालन करते हुए अल्लाह की इबादत करेंगे. रमजान का पवित्र महीना अगले 30 दिनों के बाद अब नए चांद के साथ खत्म होगा. इस दौरान एक महीने तक रोजे में मुस्लिम समुदाय के लोग कई तरह की बुरी आदतों से भी दुर रहेंगे.
यह भी पढ़ें- रमजान में विजिटर वीजा पर एशियाई देशों से भीख मांगने दुबई आते हैं कई भिखारी, पुलिस का खुलासा
बता दें कि इस्लाम धर्म में बताए गए नियमों के अनुसार इन पांच बातें करने पर रोजा टूट जाता है. जो इस प्रकार हैं- 1- झूठ बोलना 2- बदनामी करना 3- पीठ पीछे किसी की बुराई करना 4-झूठी कसम खाना 5- लालच करना.