Ramadan Moon Sighting 2020 Live News Updates: Ramadan 2020: पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों को दी रमजान की मुबारकबाद, कहा- मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं

पूरे देश में कल से रोजा शुरू होने वाला है. जिसको लेकर मगरीब के बाद चाँद देखा जाएगा. चांद दिखा तो ठीक है नहीं तो दिल्ली के शाही इमाम के बाद घोषणा करेंगे कि कल यानी शनिवार से रोजा रखा जायेगा. क्योंकि सऊदी जैसे मुस्लिम देशों में शुक्रवार से रोजा शुरू है. जो कल भारत में भी रोजा शुरू हो जायेगा.

24 Apr, 20:38 (IST)

पीएम मोदी ने रमजान की मुबारकबाद दी, ट्वीट कर कहा- मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा लेकर आए. हम कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करें और एक स्वस्थ दुनिया बनाएं

24 Apr, 20:07 (IST)

देश में चांद दिखने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी है.

24 Apr, 20:04 (IST)

देश में चांद दिखने के बाद मरकज़ी चांद कमेट की तरफ से लोगों को रमजान की मुबारक बाद दी गई.

24 Apr, 20:00 (IST)

दिल्ली: जामा मस्जिद कल शुरू होने वाले रमज़ान के पवित्र महीने की शुरुआत से पहले रोशनी से जगमगाया

24 Apr, 19:42 (IST)

मुस्लिम धर्म में चांद दिखने के बाद रमजान का पाक महिना आज से शुरू हो गया है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से अपील करते हुए अपने घरों में ही नमाज पढ़ने को कहा है.

 

24 Apr, 19:36 (IST)

दिल्‍ली, मध्यप्रदेश , पटना, झारखंड में दिखा चांद 25 अप्रैल से शुरू होगा रमज़ान

24 Apr, 19:30 (IST)

सरकार की तरफ से लोगों को घर पर ही इबादत करने को कहा गया

24 Apr, 19:27 (IST)

चांद दिखने को लेकर लोग पटाखे फोड़कर ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं

24 Apr, 19:25 (IST)
मुंबई में भी दिखा चांद
24 Apr, 19:18 (IST)

देश में कल से रोजा रखा जायेगा

Read more


नई दिल्ली: पूरे देश में कल यानी शनिवार से रोजा शुरू होने वाला है. जिसको लेकर मगरीब के बाद चाँद देखा जाएगा. चांद दिखा तो ठीक है नहीं तो दिल्ली के शाही इमाम के घोषणा के बाद शनिवार से रोजा रखा जायेगा. क्योंकि सऊदी जैसे मुस्लिम देशों में शुक्रवार से रोजा शुरू है. जबकि कल  भारत में भी रोजा शुरू हो जायेगा. रमजान के इस पाक महीने में भारत सहित पूरी दुनिया के मुसलमान महीने भर रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं .

ज्ञात हो कि इससे पहले भारत के कर्नाटक और केरल के कोझिकोड जिले के कप्पड़ में गुरुवार को रमजान का चांद दिखा था. कोरोना के मद्देनजर केंद्र और सभी राज्य सरकारों सहित देश के विभिन्न मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समुदाय से रमजान के दौरान घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है. यह भी पढ़े-Chand Raat Mubarak 2020 Greetings: चांद का दीदार होते ही प्रियजनों को भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, GIF Images, Shayari, SMS, Facebook Messages और कहें चांद रात मुबारक

ज्ञात हो कि इस्लामिक कैलेंडर अनुसार सबसे पाक महीने रमजान की शुरुआत चांद देखने के बाद हो जाती है.  ऐसी मान्यता है कि  रमजान के पवित्र महीने में अल्लाह अपने बंदों के लिए जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं, जहां रोजे रखने वालों की हर दुआ कुबूल हो जाती है.

Share Now

\