![Ramadan Moon Sighting 2019: सऊदी अरब में नहीं दिखा चांद, 6 मई को रखा जा सकता है रमजान के लिए पहला रोजा Ramadan Moon Sighting 2019: सऊदी अरब में नहीं दिखा चांद, 6 मई को रखा जा सकता है रमजान के लिए पहला रोजा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/05/Ramadan-Moon-UAE-784x441-380x214.jpg)
Ramadan 2019: पवित्र रमजान महीने की शुरुआत चांद दिखाई देने से होती है लेकिन सऊदी अरब (Saudi Arabia) में अभी तक चांद नहीं देखा गया है. किंगडम ऑफ सऊदी अरब हिलाल कमेटी (KSA Hilal Committee) ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि चांद नहीं देखा गया है. माना जा रहा कि 5 मई (रविवार) को चांद दिखाई दे सकता है. ऐसे में रमजान के लिए पहला रोजा 6 मई को रखा जा सकता है. सरकार की नीति के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी रमजान की शुरुआत 6 मई से होगी. सऊदी के आधिकारिक घोषणा को ही संयुक्त अरब अमीरात में फॉलो किया जाता है.
Moon not sighted in Saudi Arabia: Arab Media
First Ramadan to be observed on May 6 in KSA: Arab Media
— Dunya News (@DunyaNews) May 4, 2019
दरअसल, पवित्र रमजान महीने की शुरुआत चांद दिखाई देने पर होती है. इसके तहत मस्जिदों में तरावीह शुरू होती है और फिर मुस्लिम समाज रोजे रखना शुरू कर देता है. रमजान के महीने में सूर्योदय से सूर्यास्त तक बिना खाए पिए अल्लाह की इबादत में रोजा रखा जाता है. चांद निकलने के बाद शाम को इफ्तार किया जाता है. यह भी पढ़ें- Ramadan Moon Sighting 2019 Live: अभी तक नहीं दिखा चांद, केरल में 6 मई से रखे जा सकते हैं रमजान के लिए रोजे
इस्लाम के मुताबिक अल्लाह उन लोगों के पिछले गुनाहों को माफ कर देता है, जो अच्छे इरादों के साथ अल्लाह की इबादत और रोजा रखते हैं. साफ दिल से रोजा रखने से मन और शरीर दोनों पाक हो जाता है.