Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time In India: रमजान के पाक महीने का आज 11वां रोजा, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत अन्य शहरों में इफ्तार और कल का जानें सहरी का टाइम
Photo Credits WC)

Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time In India: रमजान का पाक महीन चल रहा है. इस पाक महीने में 1 मार्च  को चांद नजर आने के बाद 2 मार्च से रोजे की शुरुआत हुई है. रमजान का आज 11वां रोजा हैं. रमजान के इस पाक महीने में सुबह-सुबह सहरी की जाती हैं. वहीं शाम को सूरज डूबने के बाद शाम को इफ्तार किया जाता है. जानते हैं कि दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और अन्य शहरो में कितने बजे आज  इफ्तार का समय है और कल यानी 12 मार्च को कितने बजे सहरी का टाइम हैं.

हालांकि, अलग-अलग शहरों में सहरी और इफ्तार के समय में कुछ मिनटों का अंतर होता है. ऐसे में रोजेदारों को इफ्तार और सहरी करने से पहले समय को एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए, ताकि वे सही समय पर इनका पालन कर सकें. क्योंकि इस्लाम में रोजा तभी पाक मन जाता है जब समय पर सहरी की जाए और सही समय पर इफ्तार किया जाए. इसलिए, इस दौरान हर रोजेदार को समय का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. यह भी पढ़े: Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time In UP: माहे रमजान का आज 9वां रोजा, लखनऊ, अलीगढ़ समेत जानें उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में इफ्तार और कल का सहरी का सही टाइम

सहरी-इफ्तार का समय

दिल्ली:

  • सहरी समय: 5:17 AM
  • इफ्तार समय: 6:28 PM

मुंबई:

  • सहरी समय: 5:27 AM
  • इफ्तार समय: 6:49 PM

लखनऊ:

  • सहरी समय: 5:14 AM
  • इफ्तार समय: 6:45 PM

कानपुर 

  • सहरी समय: 5:01 AM
  • इफ्तार समय: 6:18 PM

रमजान के महीने में 20 रकत तरावीह की नमाज अदा की जाती हैं

रमजान के इस पाक महीने में रोजेदार दिनभर रोजा रखते हैं और शाम को इफ्तार करते हैं. इसके बाद मगरिब की नमाज अदा की जाती है. मगरिब की नमाज के बाद ईशा की नमाज होती है. ईशा की नमाज के बाद 20 रकात की तरावीह पढ़ी जाती है. तरावीह रमजान के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक पूरे महीने पढ़ी जाती है. वहीं, पूरे महीने रोजा रखने के बाद जब ईद का चाँद नजर आता है, तब उसके अगले दिन ईद की नमाज अदा की जाती है.