Ram Navami 2021: पूर्ण अवतारी नहीं थे मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम, उनके जीवन से जुड़ी ऐसी बातें जो हर राम भक्त जरूर जानना चाहेगा

विष्णु जी के अवतार श्री राम ने मर्यादा की स्थापना और अपनी मां कैकेयी की इच्‍छापूर्ति के लिए राजपाट छोड़कर 14 वर्ष का वनवास स्वीकार किया था. ऐसे ही कई दिव्य प्रसंगों के कारण श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है.

राम नवमी (File Image)

Rama Navami 2021: हिंदू धर्म शास्त्रों में श्रीराम (Shri Ram)  को भगवान विष्णु (Lord Vishu) का अवतार माना गया है. तुलसीदास की रामचरितमानस और वाल्मीकि कृत रामायण में श्रीराम जी के जीवन की तमाम यादों का उल्लेख बड़े मर्मस्पर्शी तरीके से किया गया है. गौरतलब है कि विष्णु जी के अवतार श्री राम ने मर्यादा की स्थापना और अपनी मां कैकेयी की इच्‍छापूर्ति के लिए राजपाट छोड़कर 14 वर्ष का वनवास स्वीकार किया था. ऐसे ही कई दिव्य प्रसंगों के कारण श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है. यहां हम श्री राम जी से जुड़े कुछ रोचक प्रसंग (Unique Facts) आपसे शेयर करेंगे.

गौरतलब है कि लंका पर चढ़ाई करने से पहले श्रीराम ने रामेश्वरम में शिव लिंग बना कर शिव अराधना की थी. आज भी रामेश्वरम हिन्दुओं के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में गिना जाता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की अपनी निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\