Rajamata Jijabai Punyatithi 2025 Messages: राजमाता जिजाऊ की पुण्यतिथि पर इन हिंदी WhatsApp Status, Quotes, Images के जरिए करें उन्हें नमन
राजमाता जिजाऊ पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

Rajamata Jijabai Punyatithi 2025 Messages in Hindi: महान मराठा शासक और शूरवीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की माता जीजाबाई को साहस, त्याग और बलिदान की देवी कहा जाता है. साहस, त्याग और बलिदान से भरा जीवन जीने वाली राजमाता जीजामाता (Rajmata Jijabai) इतिहास की एक ऐसी वीरांगना रही हैं जिन्होंने अपने जीवन की समस्त कठिनाइयों और चुनौतियों का डटकर सामना किया. उन्होंने अपने पुत्र छत्रपति शिवाजी महाराज को बचपन से तलवारबाजी, भाला चलाने, युद्ध कौशल और घुड़सवारी की शिक्षा दी थी. अपने पुत्र को एक कुशल योद्धा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली राजामाता जीजाबाई की पुण्यतिथि (Rajamata Jijabai Punyatithi) हर साल 17 जून को मनाई जाती है.

छत्रपति शिवाजी महाराज की माता और शहाजी भोसले की पत्नी राजमाता जीजाबाई को जिजाई और जिजाऊ के नाम से भी जाना जाता है. अस्त्र-शस्त्र की शिक्षा देने के अलावा जिजाऊ शिवाजी महाराज को महाकाव्य रामायण और महाभारत की कहानियां भी सुनाया करती थीं, जिसकी बदौलत में वीरता, धर्मनिष्ठा, धैर्य और मर्यादा जैसे गुण विकसित हुए. ऐसे में आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, कोट्स, इमेजेस के जरिए राजमाता जिजाऊ की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर सकते हैं.

1- ‎राजमाता जिजाऊ की पुण्यतिथि पर विनम्र अभिवादन!
आपकी शिक्षा और प्रेरणा ने हमें हमेशा प्रेरित किया है.
राजमाता जिजाऊ को नमन

राजमाता जिजाऊ पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

2- राजमाता जिजाऊ की पुण्यतिथि पर,
हम सब उनके त्याग और बलिदान को याद करते हैं.
राजमाता जिजाऊ को नमन

राजमाता जिजाऊ पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

3- आज राजमाता जिजाऊ को याद करते हुए,
उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं.
राजमाता जिजाऊ को नमन

राजमाता जिजाऊ पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

4- राजमाता जिजाऊ की पुण्यतिथि पर,
हम सब उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं.
राजमाता जिजाऊ को नमन

राजमाता जिजाऊ पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

5- राजमाता जिजाऊ की पुण्यतिथि पर,
हम सब उनके साहस और पराक्रम को नमन करते हैं.
राजमाता जिजाऊ को नमन

राजमाता जिजाऊ पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि राजमाता जिजाऊ ने शिवाजी महाराज को महान योद्धा और महान मराठा शासक बनाने में अपना अहम योगदान दिया. इसके साथ ही उन्होंने मराठा साम्राज्य की स्थापना और मराठा साम्राज्य की नींव को मजबूत बनाने में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. राजमाता जीजाबाई महाराष्ट्र के इतिहास की ऐसी वीरांगना रही हैं, जिन्होंने अपने पुत्र शिवाजी महाराज को छत्रपति बनाने और मराठा साम्राज्य की स्थापना के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. बताया जाता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के कुछ समय बाद ही 17 जून 1674 को राजमाता जिजाऊ का निधन हो गया था.