मिडिल ईस्ट में रजब का चांद देखने की कोशिश चल रही है. यदि आज चांद नजर आ जाता है तो मुस्लिम समुदाय के लिए 2 फरवरी पवित्र माह रजब की पहली तारीख होगी.
Rajab Moon Sighting 2022 in UAE, Saudi Arabia and Rest of Middle East: मिडिल ईस्ट में आज दिख सकता है रजब का चांद, पाक माह के कल से शुरू होने की उम्मीद
आज मिडिल ईस्ट समेत दुनियाभर के कई हिस्सों में रजब का चांद देखने की कोशिश की जा रही है. यदि आज रजब के चांद का दीदार होता है तो मुस्लिम समुदाय के लिए कल यानी 2 फरवरी को पवित्र माह रजब की पहली तारीख होगी.
Rajab Moon Sighting 2022: आज मिडिल ईस्ट समेत दुनियाभर के कई हिस्सों में रजब का चांद देखने की कोशिश की जा रही है. यदि आज रजब के चांद का दीदार होता है तो मुस्लिम समुदाय के लिए कल यानी 2 फरवरी पवित्र माह रजब की पहली तारीख होगी. उधर, पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने भविष्यवाणी की है कि 2 फरवरी की शाम को रजब का चांद दिख सकता है, मौसम इसके अनुकूल है. यदि आज मिडिल ईस्ट में चांद दिखता है तो भारत, पाकिस्तान समेत एशिया में कल रजब का चांद दिखने की प्रबल संभावना है. Orange Moon: असमान में क्यों दिखा नारंगी चांद? जानिए वहज
पूरी दुनिया के मुस्लिम समुदाय का मानना है कि रजब वह महीना है जिसमें अली इब्न अबु तालिब का जन्म हुआ था, जो चौथे खलीफा है.
वहीं, इस्लाम में ऐसा कहा जाता है कि रजब के महीने की 27वीं तारीख को अल्लाह के रसूल हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैह व सल्लम और अल्लाह की मुलाकात हुई थी. इसीलिए इस रात को 'पाक रात' भी कहा जाता है. जबकि इस वाकिये को इस्लाम में शब-ए-मेराज (Shab E Meraj) के नाम से जाना जाता है. ऐसा माना जाता है इस्लामिक चंद्र कैलेंडर में रजब महीने की 27वीं रात को पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) ने कुछ ही घंटों में मक्का से यरुशलम की यात्रा की थी, उन्होंने सभी सात रियासतों की यात्रा शक्तिशाली अल्लाहतआला को देखने के लिए की थी. इसलिए यह घटना पाक, महत्वपूर्ण और चमत्कारी भी कही जाती है.