Propose Day 2024 Wishes: प्रपोज डे पर इन रोमांटिक हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए कहें दिल की बात
पार्टनर को प्रपोज करते समय अक्सर लोग घुटने पर बैठकर अपने दिल की बात कहते हैं. घुटने पर बैठकर प्रपोज करने को लेकर लोगों का मानना है कि यह तरीका वादे और इज्जत को दर्शाता है. प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को खास अंदाज में प्रपोज करने के अलावा आप इन रोमांटिक हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए भी अपने दिल की बात उनसे कह सकते हैं.
Propose Day 2024 Wishes in Hindi: हर इंसान को अपनी लाइफ में कभी न कभी किसी से प्यार (Love) हो ही जाता है और उससे अपने दिल की बात कहने के लिए वो इंसान किसी खास दिन का इंतजार करता है, ताकि वो अपने दिल की बात भी कह सके और सामने वाला उसकी फीलिंग्स को एक्सेप्ट भी कर ले. पार्टनर के सामने अपने दिल की बात का इजहार करना प्रपोज डे (Propose Day) कहलाता है, जिसे वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को मनाया जाता है. प्रपोज डे पर लोग अपना हाल-ए-दिल पार्टनर के सामने बयां करते हैं और उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं. जो लोग अपने दिल की बात करने के लिए किसी खास दिन का इंतजार करते हैं, उनके लिए प्रपोज डे से बेहतर अवसर और भला क्या हो सकता है.
पार्टनर को प्रपोज करते समय अक्सर लोग घुटने पर बैठकर अपने दिल की बात कहते हैं. घुटने पर बैठकर प्रपोज करने को लेकर लोगों का मानना है कि यह तरीका वादे और इज्जत को दर्शाता है. प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को खास अंदाज में प्रपोज करने के अलावा आप इन रोमांटिक हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए भी अपने दिल की बात उनसे कह सकते हैं.
1- मेरी सारी हसरतें मचल गई,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए.
प्रपोज डे की शुभकामनाएं
2- दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है.
प्रपोज डे की शुभकामनाएं
3- लड़की की नजरों में नजाकत होती है,
उसके इंकार में भी इजाजत होती है,
पीछे पड़ जाओ जब तक हां ना बोले,
क्योंकि देर से हां करना लड़कियों की आदत होती है.
प्रपोज डे की शुभकामनाएं
4- तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं.
प्रपोज डे की शुभकामनाएं
5- कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठी.
प्रपोज डे की शुभकामनाएं
प्रपोज डे के इतिहास को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. कहा जाता है कि सन 1477 में ऑस्ट्रियाई आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन ने मैरी ऑफ बरगंडी को डॉयमंड की रिंग देकर अपने दिल की बात कही थी. इसके अलावा कहा जाता है कि सन 1816 में प्रिंसेस चार्लोट ने अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को प्रपोज किया था. ऐसी मान्यता है कि तब से वैलेंटाइन डे वीक के दूसरे दिन प्रपोड डे मनाने की परंपरा शुरू हुई और कपल्स को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है.