Propose Day 2020: आज है ‘प्रपोज डे’! जानें इसके पांच अचूक फंडे, जिसे अपनाकर पा सकते हैं अपना प्यार!

वैलेंटाइन-डे का साप्ताहिक पर्व 7 फरवरी से शुरु हो चुका है. वैलेंटाइन-वीक 14 फरवरी तक चलेगा. इसके पूर्व हर दिन विशेष दिन के रूप में मनाए जाने की परंपरा है. ‘रोज डे’ के बाद आज ‘प्रपोज डे’ है. आज के दिन युवा अपने दिल की बात अपने सबसे प्यारे दोस्त के सामने रखता अथवा रखती है, लेकिन क्या प्यार को व्यक्त करना इतना आसान है.

हैप्पी प्रपोज डे 2020 (Photo Credits: File Image)

Propose Day 2020: वैलेंटाइन-डे का साप्ताहिक पर्व 7 फरवरी से शुरु हो चुका है. वैलेंटाइन-वीक 14 फरवरी तक चलेगा. इसके पूर्व हर दिन विशेष दिन के रूप में मनाए जाने की परंपरा है. ‘रोज डे’ के बाद आज ‘प्रपोज डे’ है. आज के दिन युवा अपने दिल की बात अपने सबसे प्यारे दोस्त के सामने रखता अथवा रखती है, लेकिन क्या प्यार को व्यक्त करना इतना आसान है? यह भी पढ़ें: Happy Propose Day 2020 Wishes: प्रपोज डे पर इन हिंदी Messages, WhatsApp Stickers, Facebook Status, Shayaris, GIF Images, Photo SMS, Wallpapers को भेजकर पार्टनर से कहें दिल की बात

कहावत मशहूर है कि ‘प्यार किया नहीं जाता हो जाता है’. मगर उतना ही कठिन होता है प्यार को अभिव्यक्त करना. कभी जुबान दगा दे जाती है तो कभी अज्ञात भय सामने आ जाता है कि कहीं प्रपोज करने का तरीका ‘उन्हें’ पसंद नहीं आया तो? अपनी महबूबा अथवा महबूब के सामने अपने प्यार का इजहार कब और कैसे किया जाए कि बात दिल की गहराइयों तक पहुंच जाए. यहां हम कुछ ऐसे ही टिप्स रख रहे हैं...

* फूल गिफ्ट करेः पुराना मगर आज भी प्रभावशाली

आप उन्हें अगर ‘I Love U’ बोलने में असहज महसूस कर रहे हैं तो उन्हें फूल भेंट करें. आप इसे घिसा-पिटा फार्मूला कह सकते हैं, लेकिन यह सदाबहार नुस्खा है और इसका असर तुरंत नजर आता है, जिसे आप कर सकते हैं. अलबत्ता अगर आपको रूबरू फूल देने में संकोच हो रहा है, तो आप ऑन लाइन से फूल भिजवा सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि बुके सस्ते किस्म का नहीं हो. फूल अथवा बुके उन्हीं फूलों का भेजें जो ‘उन्हें’ बहुत पसंद हो. संभव हो तो बुके के साथ सोबर शब्दों में प्रेम रस से डूबा गीत, गजल, शायरी लिख कर भेज सकते हैं. अगर बुके महंगा नहीं ले सकते तो गुलाब का फूल भी आपके दिल की बात कहने के लिए काफी होगा.

* स्वादिष्ट भोजन

कुछ लोग फूडी नेचर के होते हैं. स्वादिष्ट खाना उनकी कमजोरी होता है. आप प्रपोज के तौर पर उन्हें किसी अच्छे रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट खाना खिलाएं, अथवा अपने हाथ का बना खाना खिलाकर दर्शाएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं. अब प्रश्न उठता है कि आप ‘उनकी’ पसंद का पता कैसे करेंगे. अगर आप उनके साथ चार-पांच मीटिंग कर चुके हैं तो आपको उनकी पसंद पता होगी. अगर नहीं पता है तो आप कॉमन रेसिपी बनाएं, जो सामान्य रूप से सभी पसंद करते हैं. खाना कुछ भी खिलाएं, मगर उसकी प्रस्तुति अच्छी होनी चाहिए. साफ-सुथरा टेबल क्लॉथ, आस पास गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां बिखरी हों, हल्का-फुल्का संगीत अथवा रोमांटिक बज रहा हो. पूरा वातावरण रोमांटिक लगना चाहिए.

* प्रेम पत्र भी अचूक फॉरमूला

प्रेम-पत्र भी प्रपोज करने का पुराना मगर अमोघ शस्त्र रहा है. विशेष कर लड़कियों को यह माध्यम ज्यादा भाता है. क्योंकि लड़कियां अपने प्रेम-पत्र बड़ी शिद्दत से संजो कर रखती हैं और इन पत्रों के साथ वे काफी भावुक होती हैं. कभी-कभी हर किसी के लिए प्रेम पत्र लिख पाना आसान नहीं होता क्योंकि सभी लोग कलम के जादूगर नहीं होते हैं. ऐसी स्थिति सामने आती है तो आप शेक्सपियर, लॉर्ड बायरन अथवा एमिली डिक्सन के आर्टिकल्स की कुछ पंक्तियां अथवा भावों को अपने पत्र में प्रयोग कर सकते या सकती हैं. अगर आप तमाम कोशिशों के बावजूद पत्र नहीं लिख पाते अथवा पातीं तो आप मोबाइल पर अपने दिल की बात कम से कम शब्दों में टेप करके भेज सकते हैं. यह भी प्रपोज का अचूक फॉरमूला साबित हो सकता है.

* रायडिंग पर निकलें

प्रपोज करने का एक और अनुपम तरीका है कि आप अपने मित्र को लॉन्ग रायडिंग पर ले जाएं. अगर सहमति बनती है तो शाम के समय की रायडिंग बेहतर हो सकता है. रायडिंग कई तरह की हो सकती है. किसी पहाड़ियों की वादियों अथवा समुद्र के किनारे के सूनसान एरिया में जाएं. एकांत स्थल पर एक दूसरे से मन की बात शेयर करें. अगर लॉन्ग रायडिंग संभव नहीं है तो सिनेमा, पार्क अथवा अम्युजमेंट पार्क, पब अथवा क्लब इत्यादि जगहों पर जाएं. पूरे दिन वहां गुजारें. इन स्थानों पर जाने की योजना बनाने से पूर्व आपसी सहमति के साथ ही लोकेशन का चुनाव करेंगे, तभी ज्यादा से ज्यादा समय तक मिलकर इन्ज्वॉय कर सकेंगे, या सकेंगी.

अगर आप उससे सचमुच बहुत प्यार करते हैं तो आपके दिल में उनके प्रति विशेष फीलिंग होगी. और प्रपोज करते समय आपको उसी फीलिंग को बाहर निकालना होगा. हां इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपकी फीलिंग में बहुत ज्यादा दिखावा नहीं हो, आपकी फीलिंग जितनी नेचुरल होगी, आप उतनी ही शिद्दत से अपने दिल की बात उनके सामने रख सकते अथवा सकती हैं. अकसर बहुत से लोग ‘I love you’ कहने में झिझकते हैं. ऐसी स्थिति में पहले आप बातें करके एक दूसरे के बीच के संकोच को दूर करें. उचित अवसर पाते ही दिल की बातें कह दीजिए. आप अंग्रेजी में नहीं तो हिंदी में ही ‘मैं तुमसे प्यार करता हूं.’

Share Now

\