Promise Day Messages 2021: प्रॉमिस डे पर ये WhatsApp Stickers, GIF, Photo SMS, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं
हैप्पी प्रॉमिस डे, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

वेलेंटाइन डे 2021: प्रेमियों के लिए वेलेंटाइन डे साल मोस्ट अवेटेड समय होता. इसका इंतजार लोग बड़ी ही बेसब्री से करते हैं. वेलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे है, जो प्रपोज डे, चॉकलेट डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और अंत में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है. वेलेंटाइन वीक के सात दिनों में से प्रत्येक का अपना महत्व है और विभिन्न तरीकों से जोड़ों द्वारा मनाया जाता है. वेलेंटाइन डे दुनिया भर में हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. इस साल यह रविवार को पड़ रहा है. हालांकि, इस दिन को संत वेलेंटाइन दिवस या संत वेलेंटाइन का पर्व भी कहा जाता है.

वेलेंटाइन डे को यंग और शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों के बीच बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. प्रेमी एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए गिफ्ट्स, मिठाई और फूलों का आदान-प्रदान करते हैं. यदि आप अपने पार्टनर को प्रॉमिस डे की शुभकामना देने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दिए गए प्रोमिस डे ग्रीटिंग्स और मैसेजेस भेजकर दे सकते हैं. ये मैसेजेस आपका रिश्ता आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Propose Day 2020 Gift Ideas: प्रपोज डे पर अपने प्यार को दें सरप्राइज, इन खास उपहारों से जीते उनका दिल

1- हर पल प्यार का इरादा है आपसे,

अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,

ना चाहेंगे तुम्हें सिर्फ उम्र भर के लिए,

कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे.

हैप्पी प्रॉमिस डे

हैप्पी प्रॉमिस डे , (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

2- सुना है वो जाते हुए कह गए कि,

अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,

कोई कह दो उनसे कि वो वादा करें,

हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे.

हैप्पी प्रॉमिस डे

हैप्पी प्रॉमिस डे , (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

3- वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,

कोशिश यही रहेगी तुम्हें ना सताएंगे,

जरूरत पड़े तो दिल से पुकारना हमें,

मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे.

हैप्पी प्रॉमिस डे

हैप्पी प्रॉमिस डे , (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

4- खुशबू की तरह तेरी हर सांस में,

प्यार अपना बसाने का वादा है,

रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी,

आपके जीवन में सजाने का वादा है.

हैप्पी प्रॉमिस डे

हैप्पी प्रॉमिस डे , (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

5- ना करते तुम कोई वादा पूरा,

ना करते कोई इरादा पूरा,

साथ निभाने की बात करते हो,

पहले प्यार तो कर लो पूरा,

ये वादा है मेरा तुमसे आज,

छोड़ेंगे ना कभी साथ तुम्हारा.

हैप्पी प्रॉमिस डे

हैप्पी प्रॉमिस डे , (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

वेलेंटाइन डे तीसरी सदी के रोमन संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है, ऐसा माना जाता है कि ये एक दूसरे से प्यार करने वाले इसाई जोड़ों की छुपकर शादी कराने में मदद करते थे. यह बात जब उस समय के क्रूर राजा क्लॉडियस द्वितीय को पता चली तो उसने संत वेलेंटाइन का सिर काट दिया. राजा पुरुषों को शादी करने से रोकता था क्योंकि उसे लगता था कि बिना शादी के वो समर्पित होकर अपनी सैनिक की ड्यूटी निभाएंगे. लेकिन संत वेलेंटाइन इस विचारधारा के खिलाफ थे और इसलिए वे उन लोगों की शादियां करवाते थे जो प्यार में थे और शादी करना चाहते थे.