पोंगल एक लोकप्रिय थैंक्स गिविंग फसल का त्योहार है जो तमिलनाडु में हर साल एक ही समय में मनाया जाता है. यह त्यौहार 13 या 14 जनवरी को शुरू होता है और चार दिनों तक मनाया जाता है. इस त्योहार को 'हग्गी' या 'पोंगली' के नाम से भी जाना जाता है. पोंगल मकर संक्रांति के त्यौहार की तरह ही है. त्योहार का पहला दिन सूर्य को समर्पित है. उत्सव बोगी पंडिगई से शुरू होता है, इस दिन लोग अपने घरों और कार्यालयों को सजाते हैं. दूसरे दिन थाई पोंगल मनाया जाता है. इस दिन लोग सूर्य देवता का आशीर्वाद लेने के लिए विशेष पूजा करते हैं. परंपरागत रूप से लोग पोंगल तैयार करते हैं. चावल को दूध में उबालकर बनायी गई खीर को पोंगल कहा जाता है. इसे समृद्धि का संकेत माना जाता है.
पोंगल देश भर में बहुत उत्साह और उत्साह के साथ मनाया जाता है, खासकर तमिलनाडु में. इस फसल उत्सव को मनाने के लिए विशेष पूजा और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. लोग सूर्य भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए और विभिन्न संसाधनों को प्रदान करने के लिए प्रकृति को धन्यवाद देने के लिए कई प्रकार के पूजन भी करते हैं. पोंगल के चार दिनों के दौरान मेडु वड़ा, एविअल, रसम, बीटरूट पचड़ी, सक्करई पोंगल और मूंग दाल पायसम जैसे विशेष खाद्य पदार्थ भी तैयार किए जाते हैं.
हालांकि, इस साल पोंगल के त्यौहार पर कोविड -19 की वजह से बुरा प्रभाव पड़ा है,. त्योहार फीके पड़े हैं. इसलिए लोगों को घर में रहकर पोंगल मनाने के लिए कहा गया है. इस अवसर पर अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर दे सकते हैं.
1- एक-दूसरे से गले मिलकर,
जुड़ जाएं दिलों के तार,
गुड़ और तिल की मिठास,
जीवन में ऐसे घुले कि,
बन जाए हर दिन बेहद खास.
पोंगल से करें एक नई शुरुआत.
हैप्पी पोंगल
2- त्योहार नहीं होता अपना पराया,
त्योहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी पोंगल
3- भगवान करे कि आपके दिल में प्यार,
और मोहब्बत हमेशा उसी तरह बनी रहे,
जैसे कि पोंगल के मटके में चावल,
हैप्पी पोंगल
4- पोंगल के मौके पर आओ प्रकृति से मिलें,
मीठे और स्वादिष्ट चावलों के साथ हर दिल खिले.
हैप्पी पोंगल
5- पोंगल के इस पावन मौके पर,
भगवान सूर्य आपको अपनी गरमाहट दें,
यह पावन त्योहार आपको,
गन्ने की मिठास की तरह मीठा बनाए.
हैप्पी पोंगल
थाई पोंगल संक्रांति का शुभ मुहूर्त गुरुवार को सुबह 8.29 बजे है. यहां हम बताना चाहेंगे कि थाई पोंगल को सूर्य पोंगल के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सूर्य देव की विशेष पूजा की जाती है और उन्हें दूध में उबले हुए चव्वल चढ़ाए जाते हैं. हमारी ओर से आप सभी को पोंगल की शुभकामनाएं!