PM Narendra Modi Quotes in Hindi: पीएम नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन, पढ़ें उनके ये 10 प्रेरणादायी विचार
पीएम मोदी एक विधायक के तौर पर पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनें और इसी तरह से पहली बार सासंद के तौर पर भारत के प्रधानमंत्री बनें. पीएम मोदी देश के करोड़ों लोगों के न सिर्फ जनप्रतिधि हैं, बल्कि उनके प्रेरणा स्रोत भी हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर आप उनके ये 10 प्रेरणादायी विचारों को अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं.
PM Narendra Modi Quotes: आज (17 सितंबर 2022) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 72वां जन्मदिन मनाया जा रहा है और बीजेपी (BJP) ने उनके जन्मोत्सव को खास बनाने की खास तैयारियां की हैं. पीएम मोदी का जन्मोत्सव (PM Modi Birthday) 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती तक मनाया जाएगा. इस दौरान बीजेपी द्वारा ‘सेवा’ अभियान के तहत सभी जिलों में ‘अनेकता में एकता’ उत्सवों का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी के इस सेवा अभियान के दौरान रक्तदान शिविर, जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. भारत के 14वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में फिर साल 2019 में बीजेपी का प्रभावशाली नेतृत्व किया. साल 2014 में बीजेपी चुनाव में बहुमत से विजयी हुई थी और इसका श्रेय मोदी को ही जाता है. देश का 14वां प्रधानमंत्री बनने से पहले पीएम मोदी 7 अक्टूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
पीएम मोदी एक विधायक के तौर पर पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनें और इसी तरह से पहली बार सासंद के तौर पर भारत के प्रधानमंत्री बनें. पीएम मोदी देश के करोड़ों लोगों के न सिर्फ जनप्रतिधि हैं, बल्कि उनके प्रेरणा स्रोत भी हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर आप उनके ये 10 प्रेरणादायी विचारों को अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं.
1- आत्मशक्ति व्यक्ति को महान बनाती है, जो व्यक्ति आत्मशक्ति से परिपूर्ण है, वह सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है.
2- माना अंधेरा घना है, लेकिन दीया जलाना कहां मना है.
3- लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आत्मविश्वास का बल होना आवश्यक है.
4- लोग कहते हैं कड़ी मेहनत थकान लाती है, मैं कहता हूं कड़ी मेहनत संतोष लाती है.
5- मैं उन छोटे लोगों में से हूं, जो बड़ा कार्य करने का साहस रखता है.
6- भारत असीमित संभावनाओं का भंडार है, भारत विश्व में सबसे युवा राष्ट्र है, युवाओं को राष्ट्र की प्रगति में आगे आना होगा.
7- असफलता मेरे निकट तब तक नहीं आ सकती, जब तक सफलता प्राप्ति की ललक मेरे भीतर है.
8- कुछ बनना है ऐसा सपना मत देखो, बल्कि कुछ करके दिखाना है ऐसा सपना देखो.
9- जो व्यक्ति अपने मार्ग से भटक जाता है, वह विनाश के रास्ते पर निकल जाता है.
10- डरते वो हैं जो अपनी छवि के लिए मरते हैं, मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं.
गौरतलब है कि नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात (Gujarat) के वडनगर में हुआ था. दामोदर दास मूलचंद मोदी और हीराबेन की पांच संतानों में दूसरी संतान नरेंद्र मोदी महज 8 साल की उम्र में ही आरएसएस के संपर्क में आ गए थे, फिर 1970 में 20 साल की उम्र में वे पूरी तरह से आरएसएस के प्रचारक बन गए. आरएसएस से लंबे समय तक जुड़े रहने के बाद साल 1985 में मोदी जी बीजेपी में शामिल हुए और अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की. प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात की जनता ने साल 2001 से 2014 तक लगातार चार बार उन्हें अपने मुख्यमंत्री के तौर पर चुना.