Nirjala Ekadashi 2025: हैप्पी निर्जला एकादशी! इन हिंदी Messages, Quotes, Wishes, Greetings को भेजकर दें बधाई
साल की सभी एकादशी व्रतों के बराबर फल देने वाली ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी का व्रत इस साल दो दिन रखा जा रहा है. पहले दिन यानी 6 जून 2025 को स्मार्त एकादशी का व्रत होगा, जबकि दूसरे दिन यानी 7 जून 2025 को वैष्णव निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए हैप्पी निर्जला एकादशी कह सकते हैं.