National Sisters' Day 2021 HD Images: दुनिया में वैसे तो कई रिश्ते निभाए जाते हैं, लेकिन उनमें भाई-बहन (Brother-Sister) या बहन-बहन (Sister-Sister) के रिश्ते को बेहद खूबसूरत और अटूट माना जाता है. कई लोगों के लिए उनकी बहन एक गाइड, एक सच्ची दोस्त और क्राइम पार्टनर होती है. ऐसे में इस खूबसूरत रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को नेशनल सिस्टर्स डे (National Sister's Day) मनाया जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत जैसे देशों में राष्ट्रीय बहन दिवस यानी नेशनल सिस्टर्स डे को बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह दिन उन तमाम बहनों (Sisters) को समर्पित होता है जो अपने सिबलिंग्स (Siblings) का माता-पिता की तरह ख्याल रखती हैं. इस दिन बहनों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के अलावा उन्हें स्पेशल गिफ्ट्स या सरप्राइज देकर खास होने का एहसास दिलाया जाता है.
आज यानी 1 अगस्त 2021 को बहनों को समर्पित नेशनल सिस्टर्स डे मनाया जा रहा है और लोग अपनी बहनों के प्रति अपने-अपने अंदाज़ में प्यार और सम्मान जाहिर कर रहे हैं, इसके लिए आप प्यार भरे शुभकामना संदेशों की मदद भी ले सकते हैं. इस अवसर पर आप इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटोज, जीआईएफ और वॉलपेपर्स को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- सिस्टर्स डे 2021
2- सिस्टर्स डे 2021
3- सिस्टर्स डे 2021
4- सिस्टर्स डे 2021
5- सिस्टर्स डे 2021
गौरतलब है कि नेशनल सिस्टर्स डे मनाने की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में Deborah Tannen ने की थी. इस दिन को आप अपनी सगी बहन के अलावा कजिन सिस्टर या सिस्टर इन लॉ के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. शुभकामना संदेशों को भेजने के अलावा आप उन्हें कोई खास गिफ्ट या स्पेशल सरप्राइज देकर भी उन्हें खास होने का एहसास दिला सकते हैं और उनके लिए अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं.