National Science Day 2025 Slogans in Hindi: देश के महान वैज्ञानिक और भौतिक विज्ञानी डॉ. सीवी रमन (Dr. CV Raman) के रमन इफेक्ट (Raman Effect) खोज को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस यानी नेशनल साइंस डे (National Science Day) मनाया जाता है. दरअसल, इसी दिन डॉ. सीवी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की घोषणा की थी. इस दिन को हर साल अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है. विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने और जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति जागरूक करने के मकसद से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. इस दिन कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल और कॉलेजों में किया जाता है. पहली बार इस दिवस को 28 फरवरी 1987 को मनाया गया था. यह वह दिन था जब भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन ने अपनी खोज रमन इफेक्ट की घोषणा की थी.
रमन खोज के लिए डॉ. सीवी रमन को 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जबकि भारत सरकार ने 1986 में सीवी रमन के इस महान आविष्कार के सम्मान में तय किया कि हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी स्लोगन, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो विशेज के जरिए नेशनल साइंस डे की बधाई दे सकते हैं.





बताया जाता है कि डॉ. रमन एक बार जब लंदन से भारत आ रहे थे, तब समुद्र के जल को नीला देखकर उनके मन में जिज्ञासा पैदा हुई कि यह जल नीला क्यों है? अपनी इस जिज्ञासा का जवाब जानने के लिए उन्होंने भारत आकर रिसर्च की. पारदर्शी पदार्थ से गुजरने पर प्रकाश की किरणों में आने वाले बदलाव पर की गई उनकी महत्वपूर्ण खोज को रमन प्रभाव यानी रमन इफेक्ट के नाम से जाना गया. उनकी खोज बताती है कि जब प्रकाश की किरणें अलग-अलग चीजों से टकराती हैं या उनमें से होकर गुजरती है तो तरंगों के बिखरने के बाद उन पर और उनकी गति पर क्या असर होता है.













QuickLY