National Milk Day 2022 Messages: हैप्पी नेशनल मिल्क डे! शेयर करें ये हिंदी Quotes, GIF Greetings, WhatsApp Wishes और Images
नेशनल मिल्क डे 2022 (Photo Credits: File Image)

National Milk Day 2022 Messages in Hindi: हर साल 26 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस यानी नेशनल मिल्क डे (National Milk Day) मनाया जाता है, जबकि दुनिया भर में 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) मनाया जाता है. भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन (Dr Verghese Kurien) के जन्मदिन को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. कुरियन का जन्म केरल के कोझिकोड में 26 नवंबर 1921 को हुआ था और उन्हें श्वेत क्रांति के जनक के तौर पर जाना जाता है. इस क्रांति की बदौलत 1998 में भारत को अमेरिका से भी ज्यादा तरक्की मिली और हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन गया. मिल्कमैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर डॉ. वर्गीज कुरियन ने 30 संस्थानों की स्थापना की, जिन्हें विभिन्न किसानों और कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जाता है. उनके इस योगदान के लिए साल 1965 में उन्हें पद्मश्री, साल 1966 में पद्म भूषण और साल 1999 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

हर साल 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस दूध और दूध उत्पादों के महत्व से लोगों को रूबरू कराने के लिए मनाया जाता है. इस दिन संदेशों के जरिए भी लोग एक-दूसरे को दूध के महत्व के बारे में बताते हैं. ऐसे में इस अवसर पर आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज और इमेजेस को भेजकर अपनों को हैप्पी नेशनल मिल्क डे कह सकते हैं.

1-  डांट कर दूध पिलाती है,

टॉफी देकर मनाती है,

मां के जज्बात को समझना,

वो ऐसे ही प्यार लुटाती है.

हैप्पी नेशनल मिल्क डे

नेशनल मिल्क डे 2022 (Photo Credits: File Image)

2- दूध का सार है मलाई में,

जीवन का सार है दूसरों की भलाई में.

हैप्पी नेशनल मिल्क डे

नेशनल मिल्क डे 2022 (Photo Credits: File Image)

3- आओ हम तुम खो जाएं ऐसे,

दूध में पानी मिला हो जैसे.

हैप्पी नेशनल मिल्क डे

नेशनल मिल्क डे 2022 (Photo Credits: File Image)

4- भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,

बच्चा भूखा हो तो मां शर्म को भुला देती है.

हैप्पी नेशनल मिल्क डे

नेशनल मिल्क डे 2022 (Photo Credits: File Image)

5- जो पैकेट के दूध पर जी रहे हैं,

वो शुद्ध दूध कहां पी रहे हैं.

हैप्पी नेशनल मिल्क डे

नेशनल मिल्क डे 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि साल 2014 में भारतीय डेयरी एसोसिएशन ने पहली बार डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिवस को नेशनल मिल्क डे के तौर पर मनाने की पहल की थी, जिसके बाद 26 नवंबर 2014 को पहली बार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया था, जिसमें 22 राज्यों के विभिन्न दुग्ध उत्पादकों ने हिस्सा लिया था. साल 2014 से हर साल 26 नवंबर को श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन के सम्मान में इस दिवस को मनाया जा रहा है.