National Hangover Day 2021 Funny Memes & Jokes: राष्ट्रीय हैंगओवर दिवस को इन मजेदार GIFs, WhatsApp Stickers, Quotes, Messages के जरिए मनाएं
नए साल के पहले दिन नेशनल हैंगओवर डे को मनाने के विभिन्न तरीके हैं. अगर आप भी नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टी करने के कारण हैंगओवर के शिकार हो गए हैं तो इससे निपटने के लिए घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं. इसके साथ ही इस दिन को मजेदार बनाने के लिए आप इन फनी मीम्स, जोक्स और जीआईएफ को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपने दोस्तों-करीबियों के साथ इस दिन को खास बना सकते हैं.
National Hangover Day 2021: 1 जनवरी (January 1) को पूरी दुनिया नए साल के पहले दिन का जश्न मनाती है और इसी दिन राष्ट्रीय हैंगओवर दिवस (National Hangover Day) भी मनाया जाता है. दरअसल, नए साल की पूर्व संध्या (New Year Eve) पर अधिकांश लोग रातभर जमकर पार्टी करते हैं. जमकर खाना-पीना और नाच-गाना होता है. 31 दिसंबर की रात कई लोग इतनी ज्यादा शराब पी लेते हैं कि नए साल के पहले दिन तक उनके सिर से शराब का नशा नहीं उतरता है, यानी नए साल के पहले दिन हैंगओवर (Hangover) बना रहता है, जिसके चलते उनका पूरा दिन खराब हो जाता है. यही वजह है कि 1 जनवरी को राष्ट्रीय हैंगओवर दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे से राष्ट्रीय हैंगओवर दिवस के फनी मीम्स और जोक्स (Funny Memes And Jokes) शेयर करके इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं.
नए साल के पहले दिन नेशनल हैंगओवर डे को मनाने के विभिन्न तरीके हैं. अगर आप भी नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टी करने के कारण हैंगओवर के शिकार हो गए हैं तो इससे निपटने के लिए घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं. इसके साथ ही इस दिन को मजेदार बनाने के लिए आप इन फनी मीम्स, जोक्स और जीआईएफ को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपने दोस्तों-करीबियों के साथ इस दिन को खास बना सकते हैं.
1-राष्ट्रीय हैंगओवर दिवस
2-राष्ट्रीय हैंगओवर दिवस
3-राष्ट्रीय हैंगओवर दिवस
4-राष्ट्रीय हैंगओवर दिवस
5-राष्ट्रीय हैंगओवर दिवस
गौरतलब है कि इस अनूठे और प्रासंगिक उत्सव की शुरुआत कीगर कैलिगर (Keegan Calligar) और मार्लो एंडरसन (Marlo Anderson) ने की थी. बताया जाता है कि इन्होंने अक्टूबर 2015 में राष्ट्रीय हैंगओवर दिवस का विचार प्रस्तुत किया था. वे अर्कांसस के ओवन और टैप नामक रेस्तरां में थे और राष्ट्रीय छुट्टियों की चर्चा कर रहे थे, तब उन्हें विचार आया कि 1 जनवरी को केवल नए साल के पहले दिन के तौर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय हैंगओवर दिवस के रूप में भी मनाना चाहिए, इसलिए इस दिन को साल 2015 के नवंबर महीने में राष्ट्रीय दिवस कैलेंडर के रजिस्ट्रार द्वारा अनुमोदित किया गया था.