National Girl Child Day 2021 Hindi Messages: राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई! इन प्यारे Quotes, WhatsApp Stickers,  Greetings, GIFs, Images से बनाएं इस दिन को खास
राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

National Girl Child Day 2021 Hindi Messages: भारत में लड़कियों को समानता का अधिकार दिलाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए गए हैं, बावजूद इसके आज भी लड़कियों को असमानता का शिकार होना पड़ता है. आलम तो यह है कि आज भी न जाने कितनी ही लड़कियां शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कानूनी अधिकार, लड़कों के समान अवसर मिलने जैसी कई असमानताओं की शिकार हैं. ऐसे में इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डालने और नारी शक्ति से लोगों को रूबरू कराने के लिए हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जाता है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) द्वारा साल 2008 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी, तब से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. भारत सरकार ने इसके लिए 24 जनवरी के दिन को इसलिए चुना, क्योंकि साल 1966 में इसी दिन इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर थपथ ली थी. यही वजह है कि इस दिवस को नारी शक्ति के तौर पर भी मनाया जाता है.

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सरकार की ओर से बालिकाओं के सम्मान और उनके अधिकारों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिन माता-पिता भी अपनी बेटियों को स्पेशल फील कराने का हर संभव प्रयास करते हैं. आप भी इस खास मौके पर इन प्यारे मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, ग्रीटिंग्स, जीआईएफ, इमेजेस के जरिए बालिका दिवस की बधाई देकर इस दिन को बालिकाओं के लिए खास बना सकते हैं.

1- अगर बेटा है वारिस,

तो बेटी है पारस.

बालिका दिवस की बधाई

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

2- बेटी पर अभिमान करो,

जन्म होने पर सम्मान करो.

बेटी बचेगी, श्रृष्टि रचेगी.

बालिका दिवस की बधाई

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

3- बेटी है कुदरत का उपहार,

मत करो इसका तिस्कार.

बालिका दिवस की बधाई

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: National Girl Child Day 2021 Wishes: राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं! भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images और कोट्स

4- न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ,

होश में आओ, बेटी बचाओ.

बालिका दिवस की बधाई

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

5- हर जंग में हार जाओगे,

अगर बेटी को ना अपनाओगे.

बालिका दिवस की बधाई

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

एक ओर जहां भारत में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ हर साल 11 अक्टूबर को विश्व बालिका दिवस यानी 'इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड' मनाया जाता है. हालांकि इस दिवस को मनाने का मकसद बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि बेटियां भी बेटों की तरह हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सकें.