National Education Day 2022 Messages in Hindi: हर साल 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस यानी नेशनल एजुकेशन डे (National Education Day) मनाया जाता है. दरअसल, स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद (Maulana Abul Kalam Azad) की जयंती को ही नेशनल एजुकेशन डे के तौर पर मनाया जाता है. उनका जन्म 11 नवंबर 1888 को सउदी अरब के मक्का में हुआ था और उन्हें अबुल कलाम गुलाम मुहियुद्दीन के नाम से भी जाना जाता है. मौलाना अबुल कलाम आजाद एक ऐसे महान शिक्षाविद, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने देश में शिक्षा की मूलभूत संरचना में सुधार का सपना देखा था और इस सपने को पूरा करने का प्रयास भी किया. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा को मातृभाषा में देने पर जोर दिया तो इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी भाषा पर भी जोर देने की बात कही. इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं की शिक्षा की भी वकालत की.
नेशनल एजुकेशन डे यानी मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती के इस खास अवसर पर आप शिक्षा को लेकर दुनिया की महान शख्सियतों के इन महान विचारों, मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जो कुछ भी हमने स्कूल में सीखा है, वो सब भूल जाने के बाद भी जो हमें याद रहता है, वो ही हमारी शिक्षा है.
-अल्बर्ट आइंस्टीन
2- जीवन ऐसे जियो कि आप कल मर जाएंगे, ज्ञान ऐसे प्राप्त करो कि आप अमर हैं.
-मोहनदास करमचंद गांधी
3- ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है.
-बेंजामिन फ्रैंकलीन
4- शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है.
-हेलेन केलर
5- ज्ञान वो सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते हैं.
-नेल्सन मंडेला
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान पहले IIT, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर और यूजीसी की स्थापना की गई थी. इसके अलावा उन्होंने संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी, साहित्य अकादमी जैसी कई प्रमुख अकादमियों की स्थापना की थी. शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए साल 2008 में 11 नवंबर यानी उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया, तब से हर साल 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है.