Narali Purnima Wishes in Marathi: रक्षा बंधन के ये WhatsApp Status, Facebook Messages और Quotes भेजकर शुभकामनाएं
श्रावण मास में त्योहारों की धूम रहती है. इसमें नारली पूर्णिमा एक महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहार माना जाता है. इस वर्ष नारली पूर्णिमा 2025 शनिवार, 9 अगस्त को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी. इस दिन कोली समुदाय समुद्र देवता की पूजा करता है और नारियल चढ़ाता है, वहीं घरों में नारियल का विशेष प्रसाद भी चढ़ाया जाता है. इस दिन श्रावण पूर्णिमा, राखी पूर्णिमा और नारली पूर्णिमा जैसी तीन परंपराओं का सुंदर संगम देखने को मिलता है...