Nag Panchami 2024 Wishes in Hindi: देवों के देव महादेव (Mahadev) का प्रिय महीना सावन (Sawan Maas) चल रहा है और हर तरफ ‘हर-हर महादेव’ और ‘ओम् नम: शिवाय’ के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. सावन के महीने में हर कोई भगवान शिव की भक्ति में सराबोर रहता है, लेकिन इस पवित्र मास में कई बड़े पर्व भी मनाए जाते हैं. हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी (Nag Panchami) का पर्व मनाया जाता है. इस दिन न सिर्फ तमाम शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ता है, बल्कि नाग देवता की भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है, साथ ही उन्हें दूध का भोग अर्पित किया जाता है. धार्मिक मान्ताओं के अनुसार, ऐसा करने से नाग देवता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और कालसर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है. इस साल नाग पंचमी का त्योहार 9 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है.
नाग पंचमी का दिन नाग देवता को समर्पित है, इसलिए इसे नागों का पर्व भी कहा जाता है. इस दिन लोग नाग देवता की पूजा करते हुए उन्हें दूध अर्पित करते हैं. इसके साथ ही इस दिन लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. ऐसे में इस शुभ अवसर पर आप भी इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और कोट्स को शेयर करके अपने प्रियजनों को नाग पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से कुंडली में कालसर्प दोष से निजात मिलती है, इसलिए इस दिन पूजा के साथ-साथ कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए विशेष उपाय भी किए जाते हैं. इसके अलावा कहा जाता है कि जो लोग इस दिन नागों की पूजा करते हैं, उनकी सर्पदंश से मृत्यु नहीं होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नाग देवता महादेव को अतिप्रिय हैं, इसलिए भोलेनाथ उन्हें अपने गले में धारण करते हैं. इस दिन नाग देवता के साथ-साथ महादेव की पूजा करने का विधान है.