Mumbai Ramadan Sehri & Iftar Time: शुरू होने वाला है रमजान का पाक महीना, यहां देखें मुंबई के सहरी और इफ्तार का सही समय
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

Mumbai Ramadan Sehri & Iftar Time: रमजान का महीना मुसलमानों के लिए सबसे पाक और बरकत वाला महीना होता है. इस महीने में लोग रोज रखने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा इबादत  करने के साथ ही खैरात और जकात देते हैं. रमजान के पाकमहीने में लोग रोजा रखने के लिए भोर में फज्र की अजान से कुछ समय पहले सहरी करते है. सहरी के बाद पूरा दिन रोजा रखने और इबादत करने के बाद शाम को सूरज डूबने के बाद मगरिब की अजान होने पर लोग इफ्तार करते हैं. इसके बार घरों या मस्जिदों में जाकर लोग नमाज पढ़ते है.  रमजान का यह बरकतों वाला महीना बुधवार 22 मार्च को रमजान का चांद दिखने के बाद शुरू होने वाला है. बुधवार शाम को रमजान का चांद दिखाई दिया तो भारत में लोग 23 मार्च गुरुवार से रोजा रखेंगे.

रमजान के एक महीने के रोजे में सहरी और इफ्तार का टाइम अक्सर प्रतिदिन मिनट द मिनट आगे पीछे होता है. ऐसे में मुंबई में रहने वाले रोजेदार सही समय पर सहरी और इफ्तार कर सके. सहरी और इफ्तारी का सही समय आपको बताते हैं. जिसे देखक आप सही समय पर सहरी और इफ्तार कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Muslim Calendar 2023: इस नये साल में कब होगी ईद, बकरीद और मुहर्रम? देखें इस वर्ष मुख्य इस्लामिक पर्वों की विस्तृत सूची!

 यहां देखें मुंबई का सहरी और इफ्तार का सही समय:

रमजान का यह पाक महीना शुरू होने के बाद लोग सुबह सहरी करने के बाद दिन में पांच वक्त का नमाज पढ़ते हैं. सूरज डूबने के बाद इफ्तार करने के बाद मगरिब का नमाज पढने के बाद ईशा की नमाज के बाद कसरत से तरावीह पढ़ते हैं. कुछ इसी तरह से पूरे महीने चलता है. चांद दिखने के बाद लोग मस्जिदों और इगाहों में जाकर ईद की नमाज पढ़ते हैं. नमाज के बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई देते हैं. इसके बाद घर जाकर सेवई पीते हैं.