Mother’s Day 2024 Wishes: मदर्स डे के इन प्यार भरे हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings के जरिए अपनी मां को दें शुभकामनाएं
मदर्स डे का दिन दुनिया भर की सभी माताओं को समर्पित होता है, इसलिए हर कोई अपनी मां के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करता है. इसके लिए लोग अपनी मां को फूल, उपहार, कार्ड, तोहफे या सरप्राइज देकर उनके प्यार और त्याग की सराहना करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन प्यार भरे हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपनी मां को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Mother’s Day 2024 Wishes in Hindi: मां (Mother) अपनी संतान (Child) को बिनी किसी शर्त के और बिना किसी स्वार्थ के दिल की गहराइयों से प्यार करती है. हमें जन्म देने वाली मां हर संकट से हमारी न सिर्फ रक्षा करती है, बल्कि हमें भविष्य के लिए अच्छी सीख देकर तैयार भी करती है. वो अपनी संतान को अच्छे और बुरे की पहचान कराने के साथ ही उसे चुनौतियों से लड़ने की हिम्मत देती है. बेशक, हर इंसान की जिंदगी में एक मां की सबसे ज्यादा अहमियत होती है, इसलिए उसे धरती पर भगवान की दूसरा रूप माना जाता है. वैसे तो हर दिन मां के लिए समर्पित होता है, लेकिन माताओं के सम्मान में हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे 12 मई 2024 को मनाया जा रहा है.
मदर्स डे का दिन दुनिया भर की सभी माताओं को समर्पित होता है, इसलिए हर कोई अपनी मां के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करता है. इसके लिए लोग अपनी मां को फूल, उपहार, कार्ड, तोहफे या सरप्राइज देकर उनके प्यार और त्याग की सराहना करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन प्यार भरे हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपनी मां को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मां जीवन का एक भरोसा है,
उम्मीद का सुंदर किरण है,
जब मां रहती है साथ-साथ,
तब हो जाता है भय का नाश.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
2- ऐ मेरे मालिक,
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान में जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे नौ महीने पेट में जगह दी.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
3- मां की ममता का दुनिया में नहीं कोई मोल,
मां तो होती है सदैव असीमित और अनमोल,
क्या दे दोगे मां की ममता के बदले में तुम,
मां की आंचल में समा जाता है सब कुछ.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
4- रूह के रिश्तों की ये गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां,
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
5- मां तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
मां की हर दुआ कबूल है,
मां को दुखी करना मानव तेरी भूल है,
मां के चरणों में ही स्वर्ग की धूल है.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
मदर्स डे एक ऐसा स्पेशल डे है, जिसे दुनियाभर की माताओं को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. इस दिन बच्चे अपनी मां के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करते हैं. इस दिन वो अपनी मां के साथ टाइम स्पेंड करते हैं या फिर उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए कुछ खास प्लान बनाते हैं. मदर्स डे पूरी दुनिया में 50 से भी ज्यादा देशों में मनाया जाता है, लेकिन हर जगह इसकी तारीख अलग-अलग होती है. अमेरिका, भारत और इटली समेत कई देशों में मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, जबकि ब्रिटेन में लोग मार्च महीने के चौथे रविवार को मदर्ड डे सेलिब्रेट करते हैं. वहीं थाईलैंड में 12 अगस्त और मेक्सिको में 10 मई को मदर्स डे मनाया जाता है.