Mother’s Day 2022 Wishes in Hindi: एक मां (Mother) और उसकी संतान (Child) का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अनमोल होता है. हर इंसान को मां की ममता और प्यार की जरूरत होती है, क्योंकि इसके बिना हर कोई अधूरा है. एक मां भी अपने बच्चे की हर ख्वाहिश को बिना किसी स्वार्थ के पूरी करती है और उसके लिए दुनिया का हर त्याग करने को तैयार रहती है. वो मां ही होती है जो अपने बच्चे की हर तकलीफ को बांटती है और उसके दामन में संसार की सारी खुशियां भर देती है. वैसे तो हर दिन मां को समर्पित होता है, लेकिन उसके प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल मई महीने (May Month) के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day) यानी मातृ दिवस मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे 8 मई 2022 को मनाया जा रहा है.
मदर्स डे पर हर कोई अपनी मां को खास महसूस कराकर उन्हें यह बताने की कोशिश करता है कि उनके जीवन में मां की क्या भूमिका है और वो अपनी मां से कितना प्यार करते हैं. ऐसे में आप भला कैसे पीछे रह सकते हैं, इसलिए हम लेकर आए हैं मदर्स डे के ये हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, जिनके जरिए आप अपनी प्यारी मां को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- आंखें खोलूं तो चेहरा मेरी मां का हो,
आंखें बंद हो तो सपना मेरी मां का हो,
मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं,
लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
2- रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह मां ही है,
जो धूप में भी छांव जैसी है.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
3- तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी मेरी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते हैं,
पर मेरे लिए तो मां भगवान है.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Mother's Day 2022: कब है मदर्स-डे? जानें इसका इतिहास, और इस दिन को मनाने का महत्व?
4- मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना मां को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
5- सख्त राहों में भी,
आसान सफर लगता है,
ये मेरी मां की,
दुआओं का असर लगता है.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि मदर्स डे को मनाने की शुरुआत औपचारिक तौर पर साल 1914 में हुई थी और इसका श्रेय अमेरिकी महिला एना जार्विस को जाता है. कहा जाता है कि जब एना की मां का निधन हुआ तो उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला करते हुए अपना जीवन अपनी मां को समर्पित कर दिया. उन्होंने ही मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे की शुरुआत की. एना के इस कदम के बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने औपचारिक तौर पर 9 मई 1914 को इस दिवस को मनाने की शुरुआत की. इस खास दिवस के लिए अमेरिकी संसद में बकायदा कानून पास किया गया, जिसके बाद से हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा.