Missing Day 2022 Messages in Hindi: हैप्पी मिसिंग डे 2022! (Happy Missing Day) अपने पार्टनर को आप कितना चाहते हैं, यह जताने या उनसे अपने प्यार का इजहार करने के लिए आपने वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के हर दिन को जरूर सेलिब्रेट किया होगा, लेकिन अगर आपका पार्टनर किसी बात से खफा या फिर आपसे दूर है तो मिसिंग डे (Missing Day) पर आप उन्हें बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना मिस कर रहे हैं. जी हां, जैसा कि आप जानते हैं कि इन दिनों एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) मनाया जा रहा है और आज यानी 20 फरवरी 2022 को मिसिंग डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. मिसिंग डे एंटी-वैलेंटाइन वीक के छठे दिन मनाया जाता है. यह दिन उनके लिए बेहद खास है, जिनका ब्रेकअप हो चुका है या फिर किसी वजह से उनके प्यार भरे रिश्ते में कड़वाहट आ गई है. ऐसे में मिसिंग डे पर आप उन्हें अपने अतीत के खूबसूरत लम्हों की याद दिलाकर उन्हें बता सकते हैं कि वो आज भी आपके लिए कितना मायने रखते हैं और आप उन्हें कितना याद करते हैं.
अगर आपका पार्टनर के साथ ब्रेकअप हो चुका है और आप उन्हें मिस कर रहे हैं तो एक-दूसरे के साथ बिताए अच्छे लम्हों को आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस को अपने पार्टनर, दोस्तों या प्रियजनों के साथ शेयर करके उन्हें हैप्पी मिसिंग डे विश कर सकते हैं.
1- क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो?
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो,
रग-रग में उमड़ आता है तूफान हुस्न का,
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो.
हैप्पी मिसिंग डे
2- तुमसे दूर रहकर तुम्हें मिस किया हमने,
तुम्हारे लिए गॉड से विश किया हमने,
तुम्हारी याद चुपके से चली आई तो,
बड़े प्यार से मैसेज किया हमने...
हैप्पी मिसिंग डे
3- सिर्फ यादों का एक सिलसिला रह गया है,
खुदा जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता रह गया है.
हैप्पी मिसिंग डे
4- उनकी यादें दिल में आज भी हैं,
भूल गए वो मगर मोहब्बत आज भी है,
हम खुश रहने का दावा तो करते हैं लेकिन,
उनकी याद में आंसू बहते आज भी हैं.
हैप्पी मिसिंग डे
5- सांस थम जाती है,
पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस ज़माने में,
कोई भूल नहीं पाता,
और किसी को याद नहीं आती.
हैप्पी मिसिंग डे
गौरतलब है कि कई बार छोटी-छोटी गलतियों के कारण न चाहते हुए भी रिलेशनशिप में दूरियां आ जाती हैं, जो रिश्ते को खत्म करने की वजह भी बन सकती हैं. ऐसे में पार्टनर या बेस्ट फ्रेंड के साथ बिताए यादगार लम्हे फिर से उन्हें करीब लाने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई आपसे रिश्ता खत्म हो गया है और वो आगे बढ़ गए हैं तब भी मिसिंग डे पर आप उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे सकते हैं और उन्हें यह बता सकते हैं कि आप आज भी उन्हें बहुत मिस करते हैं. इससे आपके एक्स के सामने आपकी छवि अच्छी बनी रहेगी और वो भी आपको याद करेंगे.