Mesha Sankranti HD Images 2022: 14 अप्रैल 2022 को सूर्य मेष राशि में आ जाएंगे. सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में जाने की घटना को संक्रांति कहा जाता है. सूर्य के मेष राशि में प्रवेश को मेष संक्रांति (Mesh Sankranti) कहा जाता है. सूर्य के राशि बदलते ही मल मास समाप्त हो जाएगा और शुभ कार्यों पर लगी रोक भी हट जाएगी. चूंकि मेष राशि क्रम की पहली राशि है इसलिए इसी दिन से सौर वर्ष की शुरूआत भी होगी. इस राशि में सूर्य उच्च का फल देता है. इस दिन स्नान, दान, पूजा आदि का विशेष महत्व माना गया है. मेष संक्रांति के दिन से सौर कैलेंडर का नव वर्ष शुरू होने वाला है. इस वर्ष में भी 12 महीने होते हैं जिसका पहला महीना मेष और आखरी महीना मीन होता है. यह भी पढ़ें: Happy Jur Sital Greetings 2022: जुड़ शीतल पर ये ग्रीटिंग्स HD Wallpapers और GIF Images के जरिए भेजकर दें बधाई
मेष संक्रांति को भारत के अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. पंजाब में मेष संक्रांति को बैसाखी (Baisakhi) कहते हैं वहीं असम में यह बिहू (Bihu), केरल में विशु (Vishu) और बंगाल में पोहला बोइशाख (Pohla Boishakh) के नाम से जाना जाता है. इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर कर उन्हें मेष संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मीठी बोली, मीठी जुबान,
मेष संक्रांति पर यही है पैगाम.
हैप्पी मेष संक्रांति
2- मंदिर की घंटी, पूजा की थाली,
नदी के किनारे, सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की हरियाली,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार.
हैप्पी मेष संक्रांति
3- उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं,
देने वाला हजार खुशियां दे आपको.
हैप्पी मेष संक्रांति
4- पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है मेष संक्रांति पर हमारी शुभकामना.
हैप्पी मेष संक्रांति
5- आओ मिलकर जश्न मनाएं,
मेष संक्रांति का,
भेद-भाव का त्याग करें,
बनाएं वातावरण शांति का.
हैप्पी मेष संक्रांति
मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा करना लाभदायक माना गया है. इस दिन स्नान-दान का भी विशेष महत्व है. पवित्र नदी में स्नान करने के बाद सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी.