Merry Christmas 2020 Greetings & Images: अपनों के साथ मनाएं क्रिसमस, भेजें ये आकर्षक Xmas HD Photos, WhatsApp Stickers, GIF Wishes और वॉलपेपर्स
किसमस के दिन दावतों का आयोजन किया जाता है. केक बनाए और खिलाए जाते हैं. एक-दूसरे उपहार देकर क्रिसमस की खुशियां बांटी जाती है. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी लोग एक-दूसरे को शुभकामनाए देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर क्रिसमस के इन आकर्षक एचडी फोटोज, ग्रीटिंग्स, इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ विशेज, वॉलपेपर्स के जरिए अपनों को बधाई देकर इस पर्व को मना सकते हैं.
Merry Christmas 2020 Greetings & Images: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के बीच आज (25 दिसंबर 2020) दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार (Christmas Festival) हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ईसाइयों के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार क्रिसमस का जश्न क्रिसमस की पूर्व संध्या (Christmas Eve) से ही शुरू हो जाता है. खासकर यूरोपीय और पश्चिमी देशों में इस दौरान कई तरह के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. भारत में भी क्रिसमस (Christmas) की अनोखी छटा देखने को मिलती है. इस दिन ईसाई धर्म के लोग चर्च में प्रभु यीशु का ध्यान करते हुए प्रेयर करते हैं. क्रिसमस ईव पर प्रभु यीशु की प्रशंसा में कैरोल गाए जाते हैं. दरअसल, क्रिसमस का पर्व प्रभु यीशु के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस अवसर पर प्यार और भाईचारे का संदेश दिया जाता है.
किसमस के दिन दावतों का आयोजन किया जाता है. केक बनाए और खिलाए जाते हैं. एक-दूसरे को उपहार देकर क्रिसमस की खुशियां बांटी जाती है. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी लोग एक-दूसरे को शुभकामनाए देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर क्रिसमस के इन आकर्षक एचडी फोटोज, ग्रीटिंग्स, इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ विशेज, वॉलपेपर्स के जरिए अपनों को बधाई देकर इस पर्व को मना सकते हैं.
1- मेरी क्रिसमस 2020
2- मेरी क्रिसमस 2020
3- मेरी क्रिसमस 2020
4- मेरी क्रिसमस 2020
5- मेरी क्रिसमस 2020
गौरतलब है कि क्रिसमस के पर्व के दौरान लोग घरों में क्रिसमस ट्री लगाते हैं और इसे रंग-बिरंगी लाइटों व डेकोरेटिव आइटम्स से सजाया जाता है. क्रिसमस के दौरान घर में क्रिसमस ट्री को लाना शुभता का प्रतीक माना जाता है. क्रिसमस से ही 12 दिवसीय क्रिसमसटाइड उत्सव की शुरुआत होती है. साल के इस सबसे खास दिन बच्चों को सैंटा क्लॉज का इंतजार रहता है, क्योंकि सैंटा बच्चों को मनचाहे तोहफे देकर उन्हे खुश करते हैं.