May 2021 Festival Calendar: मई में मनाए जाएंगे ईद, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा जैसे कई बडे़ पर्व, देखें इस माह के सभी व्रत व त्योहारों की लिस्ट

मई महीने के पहले दिन यानी 1 मई को महाराष्ट्र दिवस, गुजरात दिवस, मई दिवस और अंतरराष्ट्र श्रमिक दिवस मनाया जाएगा. इसके अलावा इस महीने ईद, अक्षय तृतीया, बुद्ध पूर्णिमा और परशुराम जयंती सहित कई बड़े व्रत और त्योहार भी मनाए जाने हैं. हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते लोग अपने घरों में रहकर ही सारे त्योहार मनाएंगे.

मई 2021 कैलेंडर (Photo Credits: File Image)

May 2021 Vrat and Festival Calendar: अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और मई महीने (May Month) की शुरुआत होने वाली है, जिस तरह से अप्रैल का महीना हर किसी के लिए बेहद खास रहा, उसी तरह के मई का महीना भी बेहद खास साबित होने वाला है. दरअसल, मई महीने में भी कई बड़े व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे. मई महीने के पहले दिन यानी 1 मई को महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Diwas), गुजरात दिवस (Gujarat Diwas), मई दिवस (May Day) और अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Workers' Day) मनाया जाएगा. इसके अलावा इस महीने ईद (Eid), अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya), बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) और परशुराम जयंती (Parashuram Jayanti) सहित कई बड़े व्रत और त्योहार भी मनाए जाने हैं. हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते लोग अपने घरों में रहकर ही सारे त्योहार मनाएंगे.

मई का महीना हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों के लिए बेहद खास है. आप इस महीने पड़ने वाले सभी त्योहारों को अपने परिवार वालों के साथ जोश और उत्साह के साथ मना सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं इस महीने मनाए जाने वाले सभी महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

मई 2021 के व्रत और त्योहारों की लिस्ट-

1 मई 2021 (शनिवार)- महाराष्ट्र दिवस, गुजरात दिवस, मई दिवस, अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस

3 मई 2021 (सोमवार)- कालाष्टमी

4 मई 2021 (मंगलवार)- शहादते हजरत अली, पंचक प्रारंभ

7 मई 2021 (शुक्रवार)- वरुथिनी एकादशी, श्री वल्लभाचार्य जयंती, पंचक

8 मई 2021 (शनिवार)- रवींद्रनाथ ठाकुर जयंती, विश्व रेडक्रॉस दिवस, पंचक

9 मई 2021 (रविवार)- प्रदोष, शिवरात्रि, पंचक समाप्ति

10 मई 2021 (सोमवार)- अमावस्या प्रारंभ

11 मई 2021 (मंगलवार)- वैशाख अमावस्या, दर्श अमावस्या

12 मई 2021 (बुधवार)- देव दामोदर तिथि (असम)

13 मई 2021 (गुरुवार)- चंद्र दर्शन, पारसी दये मासारंभ

14 मई 2021 (शुक्रवार)- अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, रमजान ईद, महात्मा बसवेश्वर जयंती

15 मई 2021 (शनिवार)- विनायक चतुर्थी, अगस्ती लोप

17 मई 2021 (सोमवार)- श्री आद्य शंकराचार्य जयंती, शाबुओथ (ज्यू-यहूदी)

18 मई 2021 (मंगलवार)- गंगा सप्तमी, गंगा पूजन, चंदन छठ (बंगाल)

20 मई 2021 (गुरुवार)- दुर्गाष्टमी

21 मई 2021 (शुक्रवार)- सीता नवमी

22 मई 2021 (शनिवार)- मोहिनी स्मार्त एकादशी

23 मई 2021 (रविवार)- भागवत एकादशी, लक्ष्मीनारायण एकादशी (ओडिशा)

24 मई 2021 (सोमवार)- सोम प्रदोष

25 मई 2021 (मंगलवार)- श्रीनृसिंह जयंती, पूर्णिमा प्रारंभ

26 मई 2021 (बुधवार)- वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा, कूर्म जयंती

27 मई 2021 (गुरुवार)- श्री नारद जयंती, ज्येष्ठ मासारंभ

28 मई 2021 (शुक्रवार)- स्वातंत्र्यवीर सावरकर जयंती

29 मई 2021 (शनिवार)- गणेश संकष्टी चतुर्थी

यह भी पढ़ें: April 2021 Festival Calendar: अप्रैल में मनाए जाएंगे चैत्र नवरात्रि और बैसाखी जैसे कई बड़े पर्व, देखें इस महीने के सभी व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

मई में मनाए जाने वाले बड़े त्योहारों के अलावा रवींद्रनाथ ठाकुर जयंती, गंगा सप्तमी, मासिक एकादशी, मासिक शिवरात्रि, मासिक संकष्ट चतुर्थी और मासिक विनायक चतुर्थी जैसे मासिक व्रत और त्योहार भी मनाए जाएंगे. बहरहाल, हमें यकीन है कि मई महीने में मनाए जाने वाले व्रत और त्योहारों की यह लिस्ट आपके काम आएगी, ताकि आप इन सभी त्योहारों का आनंद पूरे परिवार के साथ ले सकें.

Share Now

\