Martyrs’ Day 2020: क्या महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर है ड्राय डे? शहीद दिवस पर बार और रेस्टोरेंट में आज शराब बेचना बंद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Martyrs’ Day 2020: आज यानी 30 जनवरी 2020 को महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि है. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को भारत में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह उन नेशनल दिनों में से एक है जिस दिन ड्राय डे मनाया जाता है. भारत में शराब कानून (Alcoholic Laws) के अनुसार ड्राय डे के दिन दुकानों, रेस्तरां, होटल, क्लब और अन्य स्थानों पर शराब की बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाया जाता है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ड्राय डे पैन इंडिया स्तर पर मनाया जाता है. लेकिन पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र, मुंबई, पुणे, नागपुर जैसे शहरों में ड्राय डे है.

भारत में शराब कानून के अनुसार ड्राय डे पर शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री ड्राय डे पर प्रतिबंधित है. ड्राय डे को "एक विशिष्ट दिन के रूप में परिभाषित किया गया है, इस दिन शराब की बिक्री की अनुमति नहीं है". शहीद दिवस 2020 को महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और अंडमान और निकोबार जैसे राज्यों में ड्राय डे के रूप में मनाया जाता है. देश में कई त्योहारों पर ड्राय डे मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) जैसे राष्ट्रीय त्योहारों पर देशभर में शराब बिक्री पर प्रतिबंध होता है. मतदान के दिन से 48 घंटे पहले भी, ड्राय डे मनाया जाता है. यह भी पढ़ें: List of Dry Days 2020 in Mumbai, Free PDF Download: यहां देखें त्योहारों का कैलेंडर और ड्राय डे की पूरी लिस्ट जब शराब की दुकानें रहेंगी बंद

देखें ट्वीट:

जनवरी में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अलावा, मकर संक्रांत और गणतंत्र दिवस पर भी ड्राय डे था. इस साल भारत में लगभग 20 ड्राय डे हैं. इस दिन शराब की दुकानें बंद होती हैं, लोगों पहले से ही शराब स्टॉक करना पड़ता है.