Bharat Jodo Yatra Controversy: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फडणवीस ने दावा किया कि इस यात्रा में 12 से अधिक नक्सल समर्थक संगठन शामिल हुए थे. उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में नवंबर 2024 में एक बैठक हुई थी, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के विरोध और महाराष्ट्र समेत अन्य बीजेपी शासित राज्यों में बैलेट पेपर लागू करने पर चर्चा की गई थी.
सीएम फडणवीस ने विधानसभा में बताया कि भारत जोड़ो अभियान के दौरान 180 संगठनों से बैठक की गई थी, जिनमें से 40 संगठनों को "फ्रंटल नक्सल संगठन" के रूप में पहचाना गया था.
ये भी पढें: Maharashtra: अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे… विधानसभा में बोले CM देवेंद्र फडणवीस
भारत जोड़ो यात्रा में नक्सली संगठन शामिल: CM फडणवीस
Big allegations by Devendra Fadnavis on Rahul Gandhi and his Bharat Jodo Yatra in the house yesterday.pic.twitter.com/Kd5ffsTLSI
— Shining Star (@ShineHamesha) December 20, 2024
सीएम ने मालेगांव का किया जिक्र
फडणवीस ने 2014 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री आर. आर. पाटिल द्वारा दिए गए एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि इन संगठनों को पहले भी नक्सलवाद से जुड़ा हुआ बताया गया था. उन्होंने महाराष्ट्र के मालेगांव में चल रही एक जांच का भी उल्लेख किया, जिसमें ₹114 करोड़ की बेनामी रकम के बारे में शिकायतें मिली थीं. इस मामले में आरोपी सिराज मोहम्मद ने आधार और पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करके मालेगांव में कई बैंक खातों का संचालन किया.
''₹1,000 करोड़ से अधिक का लेन-देन ''
फडणवीस ने यह भी कहा कि यह मामला केवल मालेगांव तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश के 21 राज्यों में फैला हुआ है, जिसमें ₹1,000 करोड़ से अधिक का लेन-देन हुआ है. हालांकि, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इन आरोपों का खंडन करते हुए इसे "भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश" बताया है.













QuickLY