Mahavir Jayanti 2020 Wishes In Hindi: महावीर जयंती पर दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Sticker, Facebook Messages, GIF Images, Greetings, Wallpapers, SMS और दें शुभकामनाएं
शुभ महावीर जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

Mahavir Jayanti 2020 Wishes: आज देशभर के जैन मंदिरों (Jain Temples) में महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) का उत्सव मनाया जा रहा है. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर जैन मंदिरों की शोभा देखते ही बनती है. इस दिन जैन धर्मावलंबी मंदिरों में विशेष ध्यान और अनुष्ठान करते हैं. इसके साथ ही इस शुभ अवसर पर गरीबों को अन्न, कपड़े, पैसे और अन्य आवश्यक वस्तुओं का दान दिया जाता है. हालाँकि इस साल कोरोना के चलते ये सब देखने को शायद नहीं मिले.  हिंदू पंचांग के अनुसार, भगवान महावीर (Lord Mahavir) का जन्म करीब 599 ईसा पूर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी (Chaitra Shukla Trayodashi) तिथि को वैशाली गणतंत्र के क्षत्रिय कुंडलपुर में हुआ था, जो वर्तमान में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है. उनके पिता का नाम सिद्धार्थ और माता का नाम त्रिशला था. बचपन में महावीर भगवान को वर्धमान (Vardhman) के नाम से पुकारा जाता था.

भगवान महावीर के ज्ञान दर्शन के पांच प्रमुख सिद्धांत हैं, जिन्हें जैन धर्म का आधार स्तंभ भी माना जाता है. ये दर्शन सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य है. महावीर जयंती के शुभ अवसर पर इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ इमेज, ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर, एसएमएस और कोट्स के जरिए दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- महावीर जिनका नाम है,

पलिताना जिनका धाम है,

अहिंसा जिनका नारा है,

ऐसे त्रिशला नंदन को प्रणाम हमारा है.

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

शुभ महावीर जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

2- सत्य-अहिंसा धर्म हमारा है,

नवकार हमारी शान है,

महावीर जैसा नायक पाया,

जैन हमारी पहचान है.

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

शुभ महावीर जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

3- अरिहंत की बोली, सिद्धों का सार,

आचार्यों का पाठ, साधुओं का साथ,

सत्य और अहिंसा का प्रचार,

मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्योहार.

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

शुभ महावीर जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

4- तू करता वो है जो तू चाहता है,

पर होता वही है जो मैं चाहता हूं,

इसलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूं,

फिर देख होगा वही जो तू चाहता है.

महावीर जयंती की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Mahavir Jayanti 2020 Messages: प्रियजनों से कहें हैप्पी महावीर जयंती, भेजें ये शानदार हिंदी GIF Wishes, Facebook Greetings, WhatsApp Status, HD Images, SMS और वॉलपेपर्स

शुभ महावीर जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

5- महावीर हैं मेरे रखवाले,

जो हैं उनके करीब वो हैं किस्मतवाले,

मेरा सब कुछ तो है उनके हवाले,

उनकी दया से नाचें होकर मतवाले

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

शुभ महावीर जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि महावीर स्वामी का जन्म एक राज परिवार में हुआ था. उनके परिवार में धन-संपत्ति और ऐश्वर्य की कोई कमी नहीं थी. बावजूद इसके 30 साल की उम्र में ही महावीर स्वामी सभी ऐशो-आराम, सुख-ऐश्वर्य और सांसारिक मोहमाया को छोड़कर ज्ञान प्राप्ति के लिए नंगे पैर पैदल यात्रा पर निकल गए थे. कठिन तप के बल पर उन्हें सत्य, अहिंसा, श्रद्धा, विश्वास का ज्ञान प्राप्त हुआ.