Maharana Pratap Punyatithi 2025 Quotes: महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर करें उन्हें याद, अपनों को भेजें उनके ये 10 महान विचार
महाराणा प्रताप पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

Maharana Pratap Punyatithi 2025 Quotes: इस साल यानी 19 जनवरी 2025 को राजस्थान (Rajasthan) स्थित मेवाड़ (Mewar) के महान राजपूत राजा महराणा प्रताप सिंह की 428वीं पुण्यतिथि (Maharana Pratap Punyatithi) मनाई जा रही है. वैसे तो भारत के गौरवशाली इतिहास में कई राजाओं का जिक्र किया गया है, लेकिन उन सब में महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) को वीर सम्राट, साहसी योद्धा, महान राष्ट्रभक्त और पराक्रमी राजा के तौर पर बताया गया है. इतिहास के पन्नों में महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्यगाथा से जुड़े कई किस्से प्रचलित हैं, जिनमें से एक है हल्दी घाटी की लड़ाई से जुड़ा किस्सा... कहा जाता है कि महाराणा प्रताप को मेवाड़ का शासन अकबर की अधीनता में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं था. जब महाराणा प्रताप ने मुगल बादशाह अकबर की अधीनता में मेवाड़ का शासन चलाने से इनकार कर दिया, तब 18 जून 1576 को हल्दी घाटी में युद्ध छिड़ गया. इस युद्ध में महाराणा प्रताप अपनी छोटी सी सेना के साथ अकबर की विशाल सेना से लड़ रहे थे, छोटी सी सेना होने के बावजूद न तो महाराणा प्रताप इस युद्ध में हारे थे और न ही अकबर इस युद्ध को जीत सका था.

वीर योद्धा और मेवाड़ के महान राजा महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को कुंभलगढ़ में हुआ था. उनके पिता का नाम उदय सिंह द्वितीय और माता का नाम महारानी जयवंता बाई था, जबकि उनका निधन 19 जनवरी 1597 को हुआ था. हर साल उनकी पुण्यतिथि पर उनकी वीरता के किस्सों को याद करते हुए महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. ऐसे में आप भी उनके इन 10 महान विचारों को अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

1- अन्याय, अधर्म आदि का विनाश करना संपूर्ण मानव जाति का कर्तव्य है.

महाराणा प्रताप पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

2- जो मनुष्य अपने कर्तव्य और इस सृष्टि के कल्याण के लिए सदैव प्रयत्नरत रहता है, उस मनुष्य को युग युगांतर तक स्मरण रखा जाता है.

महाराणा प्रताप पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

3- समय बहुत बलवान होता है जो राजा को भी घास की रोटी खिला सकता है.

महाराणा प्रताप पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

4- जो लोग अत्यंत विकट परिस्थिति में झुकते नहीं हैं और हार नहीं मानते हैं वो लोग हारकर भी जीत जाते हैं.

महाराणा प्रताप पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

5- अपनी कीमती जिंदगी को सुख और आराम की जिंदगी बनाकर नष्ट करने से अच्छा है कि आप उसे मानवता और राष्ट्र की सेवा में लगा दो.

महाराणा प्रताप पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

6- मातृभूमि और अपनी मां में तुलना करना और अंतर समझना निर्बलता व मूर्खता है.

महाराणा प्रताप पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

7- एक शासक का पहला कर्तव्य अपने राज्य का गौरव और मान-सम्मान बचाने का होता है.

महाराणा प्रताप पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

8- अगर सर्प से प्रेम रखोगे तो वो अपने अनुसार आपको डसेगा ही डसेगा.

महाराणा प्रताप पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

9- अपने अच्छे समय में अपने कर्म को इतना मजबूत बना लो कि बुरा वक्त आए तो वो भी अच्छा बन जाए.

महाराणा प्रताप पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

10- मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान उसकी सबसे बड़ी कमाई होती है. अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए.

महाराणा प्रताप पुण्यतिथि 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि महाराणा प्रताप राजनीतिज्ञ, कुटनीतिज्ञ, मानसिक और शारीरिक क्षमता में अद्वितीय थे. वो मेवाड़ के एक ऐसे महान योद्धा और युद्ध रणनीति में कुशल राजा थे, जिन्होंने कई बार मुगलों के हमलों से मेवाड़ और मेवाड़ की जनता की रक्षा की थी. कहा जाता है कि उनके जीवन में कई विकट परिस्थितियां आईं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपना सिर किसी दुश्मन के आगे झुकने नहीं दिया. उनकी वीरता के किस्से आज भी सुनाए जाते हैं और उनका नाम इतिहास के पन्नों में एक महान राजा के तौर पर दर्ज है.