Mahalaya 2025: शुभ महालया! शेयर करें ये हिंदी Messages, Wishes, Greetings, Quotes और Photo SMS
आश्विन मास की अमावस्या काफी विशेष मानी जाती है, क्योंकि इस दिन सर्वपितृ अमावस्या होती है और लोग अपने पितरों को विदाई देते हैं. उधर, देश में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोग इस दिन महालया का पर्व मनाते हैं. इस साल महालया 21 सितंबर 2025 को है, जबकि 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.