Maha Panchami 2024 Messages: महा पंचमी पर इन भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं
महा पंचमी 2024 (Photo Credits: File Image)

Maha Panchami 2024 Messages in Hindi: मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के नौ दिवसीय पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की धूम मची हुई है और हर किसी पर मातारानी की भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है और इसका समापन अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) के साथ होता है. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती है, जबकि पांच दिवसीय दुर्गा पूजा (Durga Puja) की शुरुआत शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि से होती है और उससे ठीक एक दिन पहले महा पंचमी मनाई जाती है. महा पंचमी (Maha Panchami) के दिन बंगाली समुदाय के लोग देवी दुर्गा का आह्वान करते हैं, फिर षष्ठी तिथि से दुर्गा पूजा की शुरुआत होती है. इस साल 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई है और 7 अक्टूबर 2024 को महा पंचमी मनाई जा रही है.

शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन यानी महा पंचमी तिथि पर मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है, जबकि इसी दिन दुर्गा पूजा की शुरुआत से पहले मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है. इस अवसर पर लोग शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई भी देते हैं. ऐसे में इस शुभ अवसर पर आप भी इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर महा पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- करें कुछ चमत्कार मां दुर्गा,
जीवन का हर संकट अब हो खत्म,
वक्त की चादर पलटे कुछ ऐसे कि,
अब नहीं हो खुशियों में देरी...
महा पंचमी की शुभकामनाएं

महा पंचमी 2024 (Photo Credits: File Image)

2- माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें.
महा पंचमी की शुभकामनाएं

महा पंचमी 2024 (Photo Credits: File Image)

3- या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रुपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥
महा पंचमी की शुभकामनाएं

महा पंचमी 2024 (Photo Credits: File Image)

4- ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
महा पंचमी की शुभकामनाएं

महा पंचमी 2024 (Photo Credits: File Image)

5- दुआ है इस महा पंचमी मां दुर्गा,
आपके और आपके परिवार पर,
प्रसिद्धि, नाम, धन, खुशी,
स्वास्थ्य के साथ अपनी कृपा बरसाएं.
महा पंचमी की शुभकामनाएं

महा पंचमी 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि का पांचवां दिन नवदुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता को समर्पित है, इसलिए इस दिन उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन मां स्कंदमाता की उपासना करने से निसंतान दंपत्तियों को संतान सुख की प्राप्ति होती है. मां स्कंदमाता अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं महा पंचमी के दिन बंगाली समुदाय के लोग देवी दुर्गा का आह्वान करने के साथ ही विभिन्न अनुष्ठानों का आयोजन करते हैं.