Maha Ashtami 2024 Messages in Hindi: आज यानी 11 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की महा अष्टमी और महा नवमी (Maha Navami) मनाई जा रही है. नवरात्रि के आठवें दिन को महा अष्टमी (Maha Ashtami), दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami), दुर्गाष्टमी (Durgashtami) और शुभो अष्टमी (Subho Ashtami) जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. शारदीय नवरात्रि से जुड़ी एक पौराणिक कथा के अनुसार, मां दुर्गा ने पूरे नौ दिनों तक दुष्ट असुर महिषासुर से युद्ध किया था और दसवें दिन उन्होंने उस असुर का संहार किया था, इसलिए नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. महिषासुर पर देवी दुर्गा की विजय के प्रतीक के तौर पर विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है. इससे जुड़ी दूसरी कथा के अनुसार, भगवान राम ने पूरे नौ दिन तक व्रत रखकर शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की उपासना की थी और उसके बाद दशमी तिथि को उन्होंने लंकापति रावण पर विजय प्राप्त की थी, इसलिए दशमी तिथि को विजयादशमी यानी दशहरे का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन कई जगहों पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है.
नौ दिवसीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा की जाती है, जबकि इस दिन बंगाली समुदाय के लोग मां दुर्गा को विशेष प्रार्थना अंजलि अर्पित करते हैं. यह दुर्गा पूजा की तीसरा दिन होता है, जिसका खास महत्व होता है. इस अवसर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए प्रियजनों को महा अष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
3- आशा है कि दुर्गा अष्टमी से,
रोशन हो जाए आपका घर-संसार,
नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर जहां मां दुर्गा (Maa Durga) के आठवें स्वरूप मां महागौरी (Maa Mahagauri) की उपासना की जाती है तो वहीं यह दुर्गा पूजा (Durga Puja) का तीसरा दिन होता है. यह तिथि इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि नवरात्रि में पहले व आखिरी दिन का व्रत रखने वाले लोग इसी दिन कन्या पूजन (Kanya Pujan) करते हैं. नवरात्रि में पहले और आखिरी दिन व्रत रखने वाले अष्टमी तिथि को हवन और कन्या पूजन कर अपना व्रत पूर्ण करते हैं.