Magha Gupta Navratri 2023 Wishes in Hindi: हर साल चैत्र और आश्विन मास में पड़ने वाले नौ दिवसीय नवरात्रि के त्योहार (Navratri Festival) को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, जबकि इन दो नवरात्रियों के अलावा साल में दो और नवरात्रि मनाई जाती है, जिसे गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) कहा जाता है. माघ और आषाढ़ मास में गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है और इस साल माघ मास की गुप्त नवरात्रि (Magh Gupt Navratri) 22 जनवरी 2023 से शुरु हो रही है. गुप्त नवरात्रि को गुप्त साधना और तांत्रिक सिद्धियों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. देवी भागवत पुराण में मां दुर्गा (Maa Durga) की पूजा के लिए इन चार नवरात्रियों का उल्लेख मिलता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ गुप्त नवरात्रि माघ शुक्ल प्रतिपदा से शुरु होती है और माघ शुक्ल नवमी को इसका समापन होता है.
माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. यह नवरात्रि मुख्य रुप से तांत्रिकों और साधुओं द्वारा देवी दुर्गा को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए मनाई जाती है. इस अवसर पर आप इन भक्तिमय विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला,
मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करें.
जय माता दी!
माघ गुप्त नवरात्रि की शुभकामनाएं
2- नव दीप जले,
नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर,
आपको मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले.
जय माता दी!
माघ गुप्त नवरात्रि की शुभकामनाएं
3- मां भरती झोली खाली,
मां अंबे वैष्णो वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा मिटाने वाली,
मां के सभी भक्तों को,
माघ गुप्त नवरात्रि की शुभकामनाएं
4- माता का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दें,
जो आपका दिल चाहता है.
जय माता दी!
माघ गुप्त नवरात्रि की शुभकामनाएं
5- दूर की सुनती हैं,
मां पास की सुनती हैं,
मां तो आखिर मां हैं,
मां तो हर मजबूर की सुनती हैं.
माघ गुप्त नवरात्रि की शुभकामनाएं
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, गुप्त नवरात्रि के शुभ फलों को प्राप्त करने के लिए इसे गुप्त रूप से मनाया जाना चाहिए. मां दुर्गा को शक्ति का स्वरूप माना जाता है, जो बुराई का नाश करती हैं. गुप्त नवरात्रि के दौरान देवी के नौ स्वरूपों की पूजा करने से जीवन में आ रही समस्याओं से निजात मिलती है और मां दुर्गा की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. गुप्त नवरात्रि के दौरान 24 जनवरी को गौरी तृतीया का व्रत रखा जाएगा. कहा जाता है कि इस व्रत से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और विवाह योग्य युवतियों को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.