
Maa Narmada Jayanti 2025 Wishes: नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) एक अत्यधिक पूजनीय हिंदू त्यौहार है, जिसका बहुत महत्व है क्योंकि यह पवित्र नदी नर्मदा के जन्म का स्मरण कराता है. यह महत्वपूर्ण अवसर हिंदू चंद्र कैलेंडर के माघ महीने में शुक्ल पक्ष सप्तमी को प्रतिवर्ष मनाया जाता है. इस दिन, भक्त नर्मदा नदी का सम्मान करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह नदी उनके जीवन में समृद्धि और शांति लाती है. नर्मदा जयंती के लिए प्रसिद्ध स्थल मध्य प्रदेश में अमरकंटक है, जो नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है. इस दौरान हजारों भक्त शहर के कई घाटों पर देवी को समर्पित भजन और भजन गाते हैं. शाम को देवी नर्मदा के संत और भक्त उनकी भव्य आरती करते हैं. इस साल नर्मदा जयंती 4 फरवरी को मनाई जा रही है. यह भी पढ़ें: Narmada Jayanti 2025: कब और कैसे हुआ नर्मदा का प्राकट्य? जानें इसका महत्व, मुहूर्त, पूजा-विधि एवं कथा इत्यादि!
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, माघ शुक्ल सप्तमी को मां नर्मदा का प्राकट्य हुआ था. नर्मदा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के अमरकंटक से होता है और ये गुजरात व महाराष्ट्र में होकर बहती है. नर्मदा जयंती के पर्व को मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. पवित्र तेरा जल है,
जल है तो जीवन है,
जीवन है तो हर पल है,
मां नर्मदा तुझसे ही आज,
और तुझसे ही कल है...
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं

2. तरंग रंग सर्वदा, नमामि देवी नर्मदा.
नर्मदा जयंती की आपको शुभकामनाएं!

3. शीतल सी, मनोरम सी,
उमंग से भर देती है,
नर्मदा मां हर ख्वाहिश पूरी कर देती हैं
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

4. अनंत काल से हमारी पावन धरा पर जड़
जीव, चैतन्य को आनंदित और पल्लवित करने वाली
माँ नर्मदा की जयंती की आप सबको अनंत बधाई
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

5. जैसे समुद्र का किनारा
मुसीबतों को पार करते जाए आप
जैसे पानी में मझधारा
बिना रुके आगे बढ़ते जाए आप
जैसे नर्मदा की धारा
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं

इस दिन भक्त नर्मदा नदी की पूजा करते हैं जो उनके जीवन में शांति और समृद्धि लाती है. मध्य प्रदेश में अमरकंटक, नर्मदा नदी का उद्गम स्थल, नर्मदा जयंती मनाने के लिए एक लोकप्रिय स्थान है. इस दिन भक्त नर्मदा नदी की पूजा करते हैं जो उनके जीवन में शांति और समृद्धि लाती है.
मध्य प्रदेश में अमरकंटक, नर्मदा नदी का उद्गम स्थल, नर्मदा जयंती के लिए एक लोकप्रिय स्थान है. शोभायात्रा के दौरान माँ नर्मदा का एक सुंदर दृश्य सामने आता है. इस दौरान, हजारों भक्त शहर के विभिन्न घाटों पर देवी के भजन और गीत गाते हुए आते हैं. शाम को संत और भक्त देवी नर्मदा की भव्य आरती करते हैं.