Maa Narmada Jayanti 2023 Messages: नर्मदा जयंती की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings के जरिए दें हार्दिक बधाई
मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. बताया जाता है कि जितना पुण्य गंगा नदी में स्नान करने से मिलता है, उतना ही पुण्य नर्मदा में स्नान करने से प्राप्त होता है. यही वजह है कि लोग इसकी शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी इस अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को शेयर करके नर्मदा जयंती की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
Maa Narmada Jayanti 2023 Messages in Hindi: हिंदू धर्म में पवित्र नदियों का काफी महत्व बताया जाता है, क्योंकि इन नदियों की पूजा करने के साथ-साथ उन्हें मां का दर्जा भी दिया गया है. हमारे देश में गंगा, यमुना, सरस्वती, नर्मदा, सरयू और गोदावरी जैसी पवित्र नदियों की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इन नदियों में आस्था की डुबकी लगाने से भक्तों के सारे पाप नष्ट होते हैं. जिस तरह से गंगा जयंती (Ganga Jayanti) मनाई जाती है, उसी तरह से माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) मनाई जाती है. इस साल नर्मदा जयंती 28 जनवरी 2023 को मनाई जा रही है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, इसी पावन तिथि के दिन मां नर्मदा (Maa Narmada) का प्राकट्य हुआ था. नर्मदा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अमरकंटक से होता है और ये गुजरात (Gujarat) व महाराष्ट्र (Maharashtra) में होकर बहती है.
मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. बताया जाता है कि जितना पुण्य गंगा नदी में स्नान करने से मिलता है, उतना ही पुण्य नर्मदा में स्नान करने से प्राप्त होता है. यही वजह है कि लोग इसकी शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी इस अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को शेयर करके नर्मदा जयंती की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- उसका हर संताप है हर जाता,
जो नर्मदा नदी में है डुबकी लगाता,
शीतल सी, मनोरम सी, उमंग से भर देती है,
नर्मदा मां हर ख्वाहिश पूरी कर देती हैं.
नर्मदा जयंती की हार्दिक बधाई
2- नदी जल देती है,
जल यानी जीवन,
जीवन यानी सब कुछ,
नदी सब कुछ देती है.
नर्मदा जयंती की हार्दिक बधाई
3- पवित्र तेरा जल है,
जल है तो जीवन है,
जीवन है तो हर पल है,
मां नर्मदा तुझसे ही आज,
और तुझसे ही कल है...
नर्मदा जयंती की हार्दिक बधाई
4- नर्मदा नदी में एक बार नहा लो,
अपने सारे दुख व पाप बहा लो,
मां नर्मदा आप सभी को,
सुख-शांति व समृद्धि प्रदान करें.
नर्मदा जयंती की हार्दिक बधाई
5- चलो हम भी नर्मदा में,
एक बार डुबकी लगा लेते हैं,
अपने पापों को धोकर हम,
जीवन को सार्थक कर लेते हैं.
नर्मदा जयंती की हार्दिक बधाई
गौरतलब है कि नर्मदा को देश की सात पवित्र नदियों में से एक माना जाता है. नर्मदा जयंती पर इस नदी में स्नान करने और पूजन से भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है. विष्णु पुराण के मुताबिक, नाग राजाओं ने नर्मदा नदी को वरदान दिया था कि जो भी भक्त इस जल में स्नान करेगा, उसके सारे पाप नष्ट हो जाएंगे. इसके साथ ही उसके जीवन के सभी कष्ट दूर होंगे. मां नर्मदा को गंगा की तरह मोक्षदायिनी और पाप नाशिनी भी कहा जाता है.