Lohri 2021 Hindi Messages: दोस्तों-रिश्तेदारों को दें लोहड़ी की शुभकामनाएं, भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes और इमेजेस
लोहड़ी का उत्सव पंजाब और हरियाणा के आलावा देश के कई हिस्सों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. लोग शाम के वक्त आग जलाते हैं और उसके चारों तरफ ढोल-नगाड़े बजाते हुए लोग जमकर भांगड़ा करते हैं. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाइयां भी देते हैं. आप भी इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, मैसेजेस, इमेजेस के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Lohri 2021 Messages in Hindi: विविधताओं के देश भारत में सालभर में कई त्योहार (Festivals) मनाए जाते हैं, जिनमें विविधताओं के बावजूद एकता नजर आती है. देश में मनाए जाने वाले विभिन्न पर्वों में से एक है लोहड़ी (Lohri). इस त्योहार को पौष माह के अंत और माघ मास की शुरुआत के तौर पर मनाया जाता है. वैसे तो खेतों में फसलों के लहलहाने की खुशी में मनाए जाने वाले इस त्योहार को देशभर में हर्षोल्लास (Lohri Celebration) के साथ मनाया जाता है, लेकिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में इसकी अनोखी छटा देखने को मिलती है. हालांकि इस त्योहार को अलग-अलग जगहों पर विभिन्न नामों से जाना जाता है. पंजाब के कुछ ग्रामीण इलाकों में लोहड़ी को लोई भी कहा जाता है. कहा जाता है कि संत कबीर की पत्नी को लोही कहकर पुकारा जाता था और उन्हीं के नाम पर उस त्योहार को लोहड़ी कहा जाने लगा. कई स्थानों पर इसे तिलोड़ी भी कहा जाता था, लेकिन समय के साथ इसका नाम बदलकर लोहड़ी हो गया.
लोहड़ी का उत्सव पंजाब और हरियाणा के आलावा देश के कई हिस्सों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. लोग शाम के वक्त आग जलाते हैं और उसके चारों तरफ ढोल-नगाड़े बजाते हुए लोग जमकर भांगड़ा करते हैं. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाइयां भी देते हैं. आप भी इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, मैसेजेस, इमेजेस के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- चांद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक और,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक.
लोहड़ी की शुभकामनाएं
2- मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आए हर दिन,
सुख-शांति और समृद्धि.
लोहड़ी की शुभकामनाएं
3- पॉपकॉर्न की खुशबू,
मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार.
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार.
लोहड़ी की शुभकामनाएं
4- हम आपके दिल में रहते है,
इसीलिए हर गम सहते हैं,
कोई हमसे पहले न कह दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले ही आपको
हैप्पी लोहड़ी कहते हैं!
लोहड़ी की शुभकामनाएं
5- फिर आ गई भांगड़ा की बारी,
लोहड़ी मनाने की करो तैयारी,
आग के पास सब आओ,
सुंदरिए-मुंदरिए जोर से गाओ.
लोहड़ी की शुभकामनाएं
लोहड़ी को फसलों का त्योहार माना जाता है और इस दिन किसानों के अलावा अन्य लोग भी लोहड़ी जलाकर भगवान से अच्छी फसल की कामना करते हैं. इसके अलावा इस दिन गन्ने की फसल की कटाई की जाती है और नई फसल के तौर पर गुड़ का प्रयोग किया जाता है. कहा जाता है कि जिन लोगों की नई-नई शादी हुई होती है, उन्हें इस दिन लोहड़ी के गाने गाकर बधाई दी जाती है. लोग नाच-गाकर इस त्योहार को पूरे जोश और उत्साह से मनाते हैं.