Lalbaugcha Raja 2022 Darshan: जानें कैसे पहुंचे मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा पंडाल, ये रहा पूरा रूट

कोरोना प्रतिबंधो के कारण श्रद्धालु 2 साल लालबाग के राजा के प्रत्यक्ष दर्शन नहीं कर पाए. श्रद्धालुओं को सिर्फ ऑनलाइन दर्शन की ही अनुमति थी. ऐसे में इस बार की तैयारियां बेहद खास हैं. शहर के सबसे प्रसिद्ध गणेश पंडालों में, लालबागचा राजा का आशीर्वाद लेने के बड़ी संख्या में भक्त जुटते हैं.

लालबागचा राजा (Photo Credits: Twitter)

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश महोत्सव (Ganeshotsav 2022) को लेकर मुंबई में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है. आपको बता दें कि गणेश उत्सव की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है, जो अगले 11 दिन तक चलेगा. मुंबईकर बप्पा के स्वागत के लिए बेहद उत्सुक हैं. क्योंकि दो साल से कोविड की वजह से यह उत्सव वैसा नहीं मनाया जा सका जैसा पहले होता था. कई सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल हैं जो पूरे त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. प्रसिद्ध लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) के दर्शन के लिए सभी बेहद उत्साहित हैं. Ishan Kon Vastu Tips: क्या है ईशान कोण? जाने कैसे यह बना सकता है आपको धनवान! नजरअंदाज करने से हो सकता है भारी नुकसान?

कोरोना प्रतिबंधो के कारण श्रद्धालु 2 साल लालबाग के राजा के प्रत्यक्ष दर्शन नहीं कर पाए. श्रद्धालुओं को सिर्फ ऑनलाइन दर्शन की ही अनुमति थी. ऐसे में इस बार की तैयारियां बेहद खास हैं. शहर के सबसे प्रसिद्ध गणेश पंडालों में, लालबागचा राजा का आशीर्वाद लेने के बड़ी संख्या में भक्त जुटते हैं. ऐसे में हम आपको सबसे बड़े गणेश पंडालों में से एक लालबागचा राजा तक पहुंचने के तरीके के बारे में सब कुछ बता रहे हैं.

लालबागचा राजा न केवल मुंबई बल्कि महाराष्ट्र राज्य में सबसे प्रसिद्ध सार्वजनिक गणपति मंडल में से एक है. कहा जाता है कि भगवान गणेश अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इस पंडाल की शुरुआत 1934 में हुई थी.

लालबागचा राजा पता: पुतलाबाई चॉल, श्री गणेश नगर, लालबाग, परेल, मुंबई, महाराष्ट्र 400012

ट्रेन से कैसे पहुंचे लालबागचा राजा: ट्रेन से लालबाग जाने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन सेंट्रल लाइन पर परेल या करी रोड है. लालबागचा राजा में दर्शन के लिए दो लाइन लगी होती हैं एक मुख दर्शन और दूसरी नवस या चरण स्पर्श दर्शन. यहां दर्शन के लिए हर समय भक्तों की भीड़ लगी रहती है दर्शन 24 घंटे चलते रहते हैं.

यदि आप मुख दर्शन (केवल भगवान गणेश का चेहरा) करना चाहते हैं तो एक अलग लाइन है. वहां पहुंचने के लिए, चिंचपोकली, भायखला (सेंट्रल लाइन), या कॉटन ग्रीन (हार्बर लाइन) स्टेशन निकटतम विकल्प हैं. यदि आप रेलवे स्टेशनों के बारे में अधिक नहीं जानते हैं, तो आप दादर स्टेशन से लालबाग भी जा सकते हैं, जो मध्य और पश्चिमी लाइन से पहुंचा जा सकता है. आप वहां से कैब ले सकते हैं.

सड़क मार्ग से लालबागचा राजा कैसे पहुंचे

परेल और दादर से लालबाग तक बसें चलती हैं. आप यहां से डायरेक्ट कैब भी ले सकते हैं. दादर से, यह हिंदमाता फ्लाईओवर और डॉ बाबा साहेब अंबेडकर रोड के माध्यम से लगभग 3.3 किमी दूर है. आप डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर रोड के माध्यम से सीधे लालबाग जा सकते हैं. ध्यान दें कि मुख दर्शन आपको कुछ घंटों में हो जाएंगे लेकिन नवस या चरण स्पर्श दर्शन के लिए आपको बहुत लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

Share Now

\