Lalbaugcha Raja 2019 Mukh Darshan LIVE Streaming Day 1: लालबाग के राजा की आरती और दर्शन का मौका हाथ से न जाने दें, यहां देखें लाइव टेलीकास्ट
अगर आप भी लालबाग के राजा के मुख दर्शन और आरती का लाइव नजारा बिना किसी परेशानी के देखना चाहते हैं तो यह मुमकिन है. इसमें इंटरनेट आपकी काफी मदद कर सकता है और आप लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट के जरिए लालबागचा राजा के मुख दर्शन के साथ आरती भी देख सकते हैं.
Lalbaugcha Raja 2019 Mukh Darshan LIVE Streaming Day 1: आज से देशभर में भगवान गणेश (Lord Ganesha) की भक्ति और आराधना के पर्व गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो गई है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के इस पावन अवसर पर अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करने के लिए गणपति बाप्पा (Ganpati Bappa) उनके घरों और सार्वजनिक पंडालों में विराजमान हो गए हैं. गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान हर तरफ गणपति बाप्पा के ही जयकारे गूंजते हैं. मुंबई के विभिन्न गणपति पंडालों में अलग-अलग थीम के आधार पर सजावट की जाती है और इन पंडालों में विराजाम भोलेनाथ और माता पार्वती के लाडले पुत्र गणेश जी की एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. मुंबई के पंडालो में सबसे मशहूर लालबागचा राजा गणेश पंडाल (Lalbaughcha Raja) में विराजमान मन्नतों के राजा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आते हैं.
कहा जाता है कि लालबागचा राजा (Lalbaughcha Raja Ganpati Pandal) के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है. गणपति बाप्पा अपने दरबार में आने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं, इसलिए उन्हें नवसाचा गणपति यानी मन्नतों को पूरी करने वाला गणपति कहा जाता है. लालबाग के राजा के दर्शन के लिए दो तरह की कतार लगती है, जिसमें एक कतार दर्शन की होती है और दूसरी कतार मन्नत की होती है. यहां विराजमान बाप्पा के दर्शन के लिए 5 किलोमीटर तक की लंबी लाइन लगती है.
दरअसल, लालबाग के राजा के दरबार में आम से लेकर खास तक हर कोई माथा टेकने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए आता है. श्रद्धालुओं के जन सैलाब के बीच हर कोई गणपति बाप्पा के दर्शन करीब से करने को बेताब रहता है, लेकिन भीड़ के चलते भक्त अच्छे से अपने आराध्य के मुख के दर्शन नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी लालबाग के राजा के मुख दर्शन और आरती का लाइव नजारा बिना किसी परेशानी के देखना चाहते हैं तो यह मुमकिन है. इसमें इंटरनेट आपकी काफी मदद कर सकता है और आप लाइव स्ट्रीमिंग व लाइव टेलीकास्ट के जरिए लालबागचा राजा के मुख दर्शन के साथ आरती भी देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019: लालबाग के राजा क्यों कहलाते हैं मन्नतों की पूर्ति करने वाले गणपति, जानिए इससे जुड़ी कहानी
गणेशोत्सव के पहले दिन देखें लालबागचा राजा 2019 लाइव मुख दर्शन-
गौरतलब है कि लालबाग के राजा की स्थापना साल 1934 से की जा रही है और इस बार लालबागचा राजा की स्थापना का 86वां साल है. यहां विराजमान गणेश जी की प्रतिमा की खासियत है कि साल 1990 से उनके रंग और रूप में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा यहां विराजमान प्रतिमा को कभी बाहर से खरीदकर नहीं लाया जाता है, बल्कि इसी स्थान पर उनकी प्रतिमा बनाई जाती है. गणेशोत्सव के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिसके चलते यहां भारी तादात में पुलिस बल और हजारों स्वयंसेवक दिन-रात तैनात रहते हैं. अगर आप भीड़भाड़ से बचकर लालबाग के राजा के मुख दर्शन और आरती का लाभ पाना चाहते हैं तो लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए बाप्पा के लाइव दर्शन जरूर करें.