Lal Bahadur Shastri Jayanti 2024 Messages: हैप्पी शास्त्री जयंती! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes और Photo SMS
शास्त्री जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

Lal Bahadur Shastri Jayanti 2024 Messages in Hindi: आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की हर साल 2 अक्टूबर को जयंती (Lal Bahadur Shastri Jayanti) मनाई जाती है. इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती भी देशभर में मनाई जाती है. शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुगलसराय में हुआ था. बता दें कि सन 1964 में लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने थे, फिर उसके अगले साल यानी 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया था. भारत-पाक युद्ध के दौरान भयंकर सूखे के चलते शास्त्री जी ने देशवासियों से एक दिन उपवास रखने की अपील की थी. इसके बाद उन्होंने 10 जनवरी 1966 को ताशकंत में पाकिस्तान के साथ शांति समझौते पर करार किया और इस करार के महज 12 घंटे बाद यानी 11 जनवरी को अचानक उनका निधन हो गया, लेकिन उनके निधन पर आज भी रहस्य बरकरार है.

सादगी से जिंदगी जीने वाले शास्त्री जी एक ऐसी शख्सियत थे, जिनका सम्मान उनकी पार्टी के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी करती थीं. बताया जाता है कि महज 16 साल की उम्र में ही वो गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़ गए थे और फिर वे कई आंदोलनों का हिस्सा बने, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा. लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और फोटो एसएमएस को प्रियजनों संग शेयर कर सकते हैं.

1- जो हैं भारत माता के सच्चे लाल,
भारत रत्न जिनका अभिमान,
आज मनाओ उनकी जयंती,
दिलाया जिन्होंने हमें सम्मान.
हैप्पी शास्त्री जयंती

शास्त्री जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

2- 2 अक्टूबर शास्त्री जी का जन्मदिन, सबके लिए एक पर्व है,
ऐसे वीर सपूत पर तो भारत माता को भी गर्व है.
हैप्पी शास्त्री जयंती

शास्त्री जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

3- देश प्रेम के प्रबल वेग से,
राजनीति में प्रवेश लिया,
भारत की एकता और अखंडता के लिए,
जय जवान, जय किसान का,
अटल संदेश दिया...
हैप्पी शास्त्री जयंती

शास्त्री जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

4- भारत मां के लाल, जिसकी बहादुरी पर सबको नाज है,
ऐसे ही लाल बहादुर शास्त्री जी की जरूरत भारत को आज है.
हैप्पी शास्त्री जयंती

शास्त्री जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

5- जिनके ही दृढ़ अनुशासन से,
वह पाक हिंद से हारा था,
जय जवान जय किसान,
यह इनका ही तो नारा था.
हैप्पी शास्त्री जयंती

शास्त्री जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

लाल बहादुर शास्त्री ने कृषि क्षेत्र में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए  'जय जवान, जय किसान' का नारा दिया था. देश के दूसरे प्रधानमंत्री की कमान संभालने वाले शास्त्री जी सादा जीवन और उच्च विचार रखने वाले महान व्यक्ति थे, जो आजीवन अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे. इसका उदाहरण तब देखने को मिला था, जब स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्हें जेल जाना पड़ा था. एक बार उनकी पत्नी जब उनसे मिलने के लिए जेल पहुंचीं तो उनके लिए दो आम छुपाकर ले गई थीं. ऐसे में जेल प्रशासन से छुपाकर आम लाने के लिए वो अपनी पत्नी पर क्रोधित हो गए और उन्होंने पत्नी से कहा कि कैदियों का आम जनता की तरह भोजन करना गलत है.