Labh Panchami 2023 Wishes in Hindi: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लाभ पंचमी (Labh Panchami) के तौर पर मनाया जाता है, जिसे सौभाग्य पंचमी (Saubhagya Panchami), ज्ञान पंचमी (Gyan Panchami), और लाखेनी पंचमी (Lakheni Panchami) जैसे नामों से जाना जाता है. इस पर्व को गुजरात (Gujarat) में रहने वाले गुजराती समुदाय के लोग धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व को भाग्य और अच्छे लाभ का दिन माना जाता है. दरअसल, गुजरात में इसी दिन से दिवाली उत्सव का समापन होता है और इस पर्व को लेकर कहा जाता है कि इस दिन पूजन करने से जीवन, व्यवसाय और घर-परिवार में लाभ, सुख-समृद्धि व सौभाग्य का आगमन होता है. इस दिन से गुजराती समुदाय के लोग अपने काम काज की शुरुआत करते हैं और इसे गुजराती नव वर्ष का पहला कामकाजी दिन माना जाता है. इस साल लाभ पंचमी 18 नवंबर 2023 को मनाई जा रही है.
लाभ पंचम यानी लाभ पंचमी के दिन किसी भी काम या नए व्यवसाय को शुरु करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन बिजनेस या व्यवसाय से जुड़े लोग माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. लाभ पंचमी के इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन मनमोहक विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए बधाई दे सकते हैं.
1- शुभ लाभ पंचमी
2- लाभ पंचमी की हार्दिक बधाई
3- लाभ पंचमी 2023
4- लाभ पंचमी की शुभकामनाएं
5- हैप्पी लाभ पंचमी
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, लाभ पंचमी पर अबूझ मुहूर्त रहता है, इसलिए इस दिन की गई पूजा से लोगों के जीवन, व्यवसाय और परिवार में लाभ, सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन गुजराती समुदाय के लोग नए बहीखाते पर काम शुरु करते हैं और नए बहीखाते पर सबसे पहले कुमकुम से बायीं तरफ शुभ और दाहिने तरफ लाभ लिखा जाता है. इसके बाद माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. दिवाली की छुट्टियां मनाने के बाद लोग लाभ पंचमी के दिन नए तरीके से अपने कामकाज की शुरुआत करते हैं.