Krishna Janmashthami 2020 Wishes: कृष्ण जन्माष्टमी का मनाएं उत्सव, इन शानदार हिंदी WhatsApp Status, Facebook Messages, GIF Greetings, Photo SMS, Quotes, Wallpapers के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को कान्हा के जन्म की बधाइयां भी देते हैं. इस अवसर पर आप अपनों को बधाई देने से न चूक जाएं, इसलिए हम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, मैसेजेस, ग्रीटिंग्स,एसएमएस, कोट्स और वॉलपेपर्स लेकर आए हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Krishna Janmashthami 2020 Wishes In Hindi: जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव (Shri Krishna Janmotsav) पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. पिछले साल की तरह ही इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) तिथि को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि देश के कुछ हिस्सों में जन्माष्टमी 11 अगस्त को मनाई जा रही है तो कुछ हिस्सों में 12 अगस्त को कान्हा का जन्मोत्सव (Kanha Janmotsav) मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रात 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. ऐसे में अष्टमी तिथि के हिसाब से देखा जाए तो 11 अगस्त को जन्माष्टमी होनी चाहिए, लेकिन रोहिणी नक्षत्र के अनुसार देखा जाए तो 12 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी होनी चाहिए.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को कान्हा के जन्म की बधाइयां भी देते हैं. इस अवसर पर आप अपनों को बधाई देने से न चूक जाएं, इसलिए हम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, कोट्स और वॉलपेपर्स लेकर आए हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए भेजकर शुभकामनाएं (Happy Krishna Janmashtami) दे सकते हैं.
1- देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
2- गाय का माखन, यशोदा का दुलार,
ब्रह्मांड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,
सावन की बारिश और भादो की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
3- आओ मिलकर सजाएं नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान,
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
4- श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखें चुराए,
आओ कृष्ण जन्मोत्सव मनाएं.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
5- भगवान श्री कृष्ण की आराधना,
जीवन को कर देगी खुशहाल,
प्रेम से कृष्ण में तल्लीन हो जाओ,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था, इसलिए इस दिन लोग दिनभर व्रत रखते हैं और श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान करते हैं. इस दिन घरों और तमाम कृष्ण मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के भजन-कीर्तन चलते हैं. रात 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म के बाद बाल गोपाल को स्नान कराया जाता है, उनका श्रृंगार कर उन्हें माखन-मिश्री के साथ तरह-तरह के भोग लगाए जाते हैं.