हैप्पी कोजागरी पूर्णिमा! शेयर करें ये हिंदी Messages, Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS
शरद पूर्णिमा यानी कोजागरी पूर्णिमा की रात चंद्रमा सोलह कलाओं से युक्त होता है और उसकी किरणों से धरती पर अमृत की वर्षा होती है. इसी रात मां लक्ष्मी अपने वाहन ऐरावत पर सवार होकर धरती पर भ्रमण करती हैं और इस रात रात्रि जागरण करने वाले व्यक्ति का कल्याण करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान करती हैं. कहा जाता है कि इसी पावन रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण ने राधारानी और गोपियों के साथ महारास किया था.