Kojagiri Purnima 2022 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में अश्विन मास की पूर्णिमा (Ashwin Purnima) का विशेष महत्व बताया जाता है. इस पूर्णिमा को शरद पूर्णमा (Sharad Purnima)और कोजागरी पूर्णिमा (Kojagiri Purnima) के नाम से जाना जाता है. आरोग्य, ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाले शरद पूर्णिमा का पर्व इस साल 09 अक्टूबर 2022 को मनाया जा रहा है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा सोलह कलाओं से युक्त होता है और इसी पावन रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण (Bhagwan Krishna) ने गोपियों के साथ महारास किया था. मान्यता है कि इस रात चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है और देवी लक्ष्मी (Maa Laxmi) इस रात धरती पर भ्रमण करते हुए अपने भक्तों का कल्याण करती हैं.
शरद पूर्णिमा को अपने आराध्य देव की पूजा करनी चाहिए और रात में गाय के दूध से बने खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखने से उसमें औषधीय गुण आ जाते हैं. शरद पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स और कोट्स को अपनों संग शेयर कर उन्हें हैप्पी कोजागरी पूर्णिमा विश कर सकते हैं.
1- गोपियों संग राधा चलीं कृष्ण के द्वार,
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार,
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश में मिली वो कृष्ण से,
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार...
हैप्पी कोजागरी पूर्णिमा
2- शरद पूर्णिमा की पावन रात्रि,
आप और आपके परिवार पर,
अमृत व सोमरस बरसे,
और सुख-समृद्धि की वर्षा हो.
हैप्पी कोजागरी पूर्णिमा
3- दुआ है कि शरद पूर्णिमा का उत्सव,
दे आपको जीवन में खुशहाली और समृद्धि,
इस दिन मिले आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
आपके जीवन में शुभता लेकर आए यह त्योहार.
हैप्पी कोजागरी पूर्णिमा
4- आओ हम सब साथ मिलकर,
शरद पूर्णिमा के चंद्रमा का आशीर्वाद,
अपने शीश झुकाकर पाएं,
और जीवन को समृद्ध बनाएं.
हैप्पी कोजागरी पूर्णिमा
5- आश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है निराला,
इसकी चांदनी रात में होती है अमृत की वर्षा,
इस रात राधा संग कृष्ण करते हैं महारास,
माता लक्ष्मी देती हैं सुख-समृद्धि का आशीर्वाद.
हैप्पी कोजागरी पूर्णिमा
शरद पूर्णिमा से जुड़ी प्रचलित मान्यता के अनुसार, इस रात धन व ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी अपने वाहन ऐरावत पर सवार होकर पृथ्वीलोक पर भ्रमण करने के लिए आती हैं. इस रात जो भी लोग रात्रि जागरण करते हैं उन्हें मां लक्ष्मी यश-कीर्ति और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. इसके साथ ही मां लक्ष्मी अपने भक्तों के घर में स्थायी रूप से वास करती हैं.