Kiss Day 2019: परफेक्ट किसिंग से बनाए 'किस डे' को बेहद खास, आपके बहुत काम आ सकते हैं ये 6 टिप्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Kiss Day 2019: वैलेंटाइन डे (Valentine Day) से ठीक एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है. वैसे तो वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) प्यार जताने का सप्ताह होता है, लेकिन किसी को अपने प्यार का एहसास दिलाने के लिए किस से बेहतर कोई दूसरा तरीका नहीं हो सकता है. किस को प्यार जताने का सबसे स्वीट और प्यार भरा तरीका माना जाता है. इस दिन कपल्स (Couples) एक-दूसरे को किस करके अपने प्यार का इजहार करते हैं. हालांकि किसी को पहली बार किस करने के दौरान थोड़ा घबराना और असहज महसूस करना स्वाभाविक है, लेकिन लबों को लबों से मिलाकर आप बिना कुछ कहे अपने दिल की हर बात सामने वाले को समझा सकते हैं.

किसिंग आपके और आपके पार्टनर के लिए एक सुखद अनुभव साबित हो इसके लिए किस करने के दौरान कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. अगर आप अपनी पार्टनर को परफेक्ट (Perfect Kiss) और रोमांटिक किस (romantic Kiss) करना चाहते हैं तो ये छह टिप्स (Tips) आपके बेहद काम आ सकते हैं.

1- आत्मविश्वास है जरूरी

परफेक्ट और रोमांटिक किस के लिए आपके भीतर आत्मविश्वास (confidence) का होना बेहद जरूरी है. किसिंग के दौरान आप अपने पार्टनर को किस तरह से स्पर्श करते हैं, इससे आपके आत्मविश्वास के बारे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. आपका आत्मविश्वास आपके व्यक्तित्व को जाहिर करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए एक सुखद किस के लिए अपने भीतर आत्मविश्वास जगाएं. यह भी पढ़ें: Rose Day 2019: रोज डे पर अगर आप देंगे इस रंग का गुलाब तो लड़की फौरन आपके प्यार को दे देगी हरी झंडी

2- साथी को दें सही संकेत

बेहतर और रोमांटिक किस के लिए आप अपने साथी को सही संकेत (clear signals) दें और इन संकेतों के माध्यम से उन्हें बताएं कि आपके दिमाग में क्या है. इसके लिए आप या तो अपने पार्टनर की तारीफों के पुल बांध सकते है, या फिर उनका हाथ प्यार से थामकर उसे चूम सकते हैं. उन्हें पकड़कर या फिर उनके कंधे पर सिर टिकाना उन्हें ये समझाने का क्लासिक तरीका है कि आप उन्हें किस करना चाहते हैं.

3- पार्टनर को सहज करें

आप सुखद किस का आनंद तभी ले पाएंगे, जब आपका पार्टनर इस दौरान आपके सामने सहज (comfortable) रहे. बेहतर किसिंग के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को सहज करें. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप एक-दूसरे को कितनी अच्छी तरह से जानते हैं और कितने बेहतर तरीके से एक-दूसरे से जुड़ते हैं. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये खास तोहफे, देखें कौन सा गिफ्ट रहेगा आपके लिए बेस्ट

4- अच्छी जगह चुनें

किसी अच्छी जगह पर किस करने का मजा ही कुछ और होता है. अपनी पार्टनर के साथ आप बिना किसी अड़चन के किसिंग का आनंद उठा पाएं इसके लिए अच्छी जगह का चुनाव करना बहुत जरूरी है. किस डे पर रोमांटिक किस के लिए ऐसी जगह चुनें जहां किसी भी तरह की रुकावट न आए और कोई आपको डिस्टर्ब भी न कर सके.

5- सांसों से न आए दुर्गंध

किसिंग के दौरान अक्सर प्रेमी और प्रेमिका की सांसें एक-दूसरे से टकराती हैं. ऐसे में अगर दोनों में से किसी भी पार्टनर की सांसों से आनेवाली दुर्गंध (bad breath) दोनों के रोमांटिक मूड को खराब भी कर सकती है. इसलिए बेहतर किसिंग के लिए आपको अपनी सांसों की दुर्गंध पर लगाम लगाना जरूरी है. ऐसे में किसिंग से पहले सिगरेट पीने से बचें और माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल करें. यह भी पढ़ें: Valentine's Week 2019: 7 फरवरी से शुरु हो रहा है वैलेंटाइन वीक, यहां देखें किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे?

6- होंठों को रखें हेल्दी

किसी को भी किसिंग के दौरान रुखे, सूखे और फटे होंठ पसंद नहीं आते हैं. परफेक्ट किसिंग के लिए आपके होठों का हेल्दी होना भी बेहद जरूरी है. इसके लिए नियमित तौर पर अपने होंठों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं या फिर शहद और चीनी के घरेलू नुस्खे से उन्हें मॉइस्चराइज करें. आपके आकर्षक और खूबसूरत होंठ आपके पार्टनर को इस कदर मदहोश कर सकते हैं कि वो उन्हें चूमने के लिए बेताब हो जाएंगे.

गौरतलब है कि किस डे के दिन आप इन बातों को ध्यान में रखकर न सिर्फ अपनी किसिंग को परफेक्ट बना सकते हैं, बल्कि इसे आप अपने और पार्टनर के लिए सुखद और यादगार किसिंग भी बना सकते हैं.