Kick Day 2023 Wishes in Hindi: प्यार के सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाने के बाद 15 फरवरी से एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है. एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के अगले दिन यानी 15 फरवरी से स्लैप डे (Slap Day) के साथ होती है. उसके बाद 16 फरवरी को किक डे (kick Day) मनाया जाता है. किक डे के दिन गलत पार्टनर या धोखेबाज साथी को किक मारकर उसे न सिर्फ जिंदगी से बाहर किया जा सकता है, बल्कि उसे सबक भी सिखाया जा सकता है. हालांकि किक डे का मतलब सच में किसी शख्स को किक मारना नहीं है, बल्कि अपने रिलेशनशिप में आ रही दिक्कतों को किक करना है. किक डे का मकसद अपनी किसी बुरी लत या रिलेशनशिप में आ रही दिक्कतों को किक मारकर उससे छुटकारा पाना है.
किक डे को सही मायनों में आप पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरीकों से मना सकते हैं. इस दिन को आप अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ भी फनी अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इन फनी हिंदी विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, एसएमएस के जरिए किक डे की मजेदार अंदाज में शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जिंदगी-जिंदगी ना रही,
फुटबॉल बन गई है,
जिसे देखो वही लात मारता है.
किक डे की शुभकामनाएं
2- मंजिल इंसान का हौसला आजमाती है,
सपनों के परदे आंखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत नहीं हारना,
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है.
किक डे की शुभकामनाएं
3- अपनी दोस्ती में यह मुमकिन है कि,
किसी दिन आप मुझे अपने पास न देखें,
इसका मतलब यह नहीं कि मैंने आपको छोड़ दिया,
मैं हमेशा आपके पीछे रहूंगा ताकि गलती करने पर,
मैं आपको किक मारकर सबक सीखा सकूं.
किक डे की शुभकामनाएं
4- तेरे इश्क ने मुझे फुटबॉल बना दिया,
जिसे देखो वो किक मारता रहता है.
किक डे की शुभकामनाएं
5- जब तक न लगे बेवफाई की ठोकर दोस्त,
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज होता है.
किक डे की शुभकामनाएं
वैलेंटाइन डे के बाद एंटी-वैलेंटाइन वीक के दौरान सिंगल लोग या प्यार में धोखा खाए लोग अलग-अलग दिन को सेलिब्रेट करते हैं. कई कपल्स अपने वेबफा सनम को रिलेशनशिप से अलग करने के लिए किक डे मनाते हैं. इसके साथ ही रिलेशनशिप में आ रही परेशानियों को इस दिन किक किया जाता है. हालांकि इस दिन को मर्यादा में रहकर बिना हिंसा या मारपीट के शरारत भरे अंदाज में ही मनाना चाहिए.