Karwa Chauth 2020: करवा चौथ (Karwa Chauth) की हार्दिक शुभकामनाएं! देश भर की सुहागन स्त्रियां (Married Women) आज अखंड सौभाग्य का पर्व करवा चौथ मना रही हैं. करवा चौथ के दिन महिलाएं दिन भर निर्जल व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु और अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करती हैं. व्रत रखने वाली महिलाएं शाम को सज-संवरकर, सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी और कार्तिकेय की पूजा करती हैं, फिर रात में चंद्रमा (Chandra Dev) को अर्घ्य देकर चलनी से पति का चेहरा देखकर, उनके हाथ से जल पीकर अपना व्रत पूर्ण करती हैं. करवा चौथ का व्रत (Karva Chauth Vrat) सूर्योदय (Sunrise) से चंद्रोदय (Moonrise) तक रहता है, लेकिन कई बार विभिन्न कारणों से चांद (Moon) का दीदार करना मुश्किल हो जाता है.
अगर करवा चौथ की रात आप चांद का दीदार नहीं कर पा रहे हैं तो क्या आपका व्रत पूर्ण नहीं होगा? चलिए जानते हैं चांद नजर न आने पर आप कैसे अपने व्रत को पूर्ण कर सकते हैं और क्या है चंद्रोदय का सही समय? यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2020 Greetings & Images: अखंड सौभाग्य का पर्व है करवा चौथ, इन आकर्षक हिंदी GIF Wishes, WhatsApp Stickers, HD Photos, Facebook Messages, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं
ऐसे पूर्ण करें करवा चौथ का व्रत
अगर किसी वजह से करवा चौथ की रात आसमान में चांद नजर नहीं आए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप चांद का दीदार किए बिना भी अपने व्रत को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकती हैं. चांद न नजर आने पर आपको शुभ मुहूर्त में उसी विधि से पूजा करनी चाहिए, जैसा कि चांद दिखाई देने पर किया जाता है. इसके लिए एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं, फिर उस पर चावल से चंद्रमा की आकृति बनाएं. इसके बाद 'ओम चतुर्थ चंद्राय नम:' मंत्र का जप करते हुए चंद्रमा का आह्वान करें. अब सर्वार्थ सिद्धि योग में चंद्रमा की पूजा करके अपना व्रत पूर्ण करें.
चंद्रमा की पूजा सही समय पर करने के लिए आपको चंद्रोदय का सही समय ज्ञात होना चाहिए. चलिए नजर डालते हैं भारत के विभिन्न स्थानों में चंद्रोदय का समय… यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2020 Moonrise Time: चांद के दीदार के बिना अधूरा है करवा चौथ का व्रत, जानें मुंबई, दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों में चंद्रोदय का समय
चंद्रोदय का समय
दिल्ली- 8.12 pm
नोएडा- 8.11 pm
मुंबई- 8.52 pm
जयपुर- 8.22 pm
देहरादून- 8.05 pm
लखनऊ- 8.00 pm
शिमला- 8.06 pm
गांधीनगर- 8.42 pm
इंदौर- 8.30 pm
भोपाल- 8.23 pm
अहमदाबाद- 8.45 pm
कोलकाता- 7.40 pm
पटना- 7.45 pm
प्रयागराज- 8.02 pm
कानपुर- 8.07 pm
चंडीगढ़- 8.00 pm
लुधियाना- 8.11 pm
जम्मू- 8.11 pm
बैंगलोर- 8.12 pm
गुरुग्राम- 8.12 pm
असम- 7.19 pm यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2020 Puja Samagri List: करवा चौथ व्रत की थाली में आवश्यक हैं ये चीजें, देखें पूजा सामग्रियों की पूरी लिस्ट
बहरहाल, अगर आप चांद का दीदार करने में असमर्थ हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी प्रार्थना और पूजा किसी तरह से बाधित होगी. अगर आपने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ यह व्रत किया है तो आपकी सभी मनोकामनाएं जरूरी पूरी होंगी. इसके साथ ही शास्त्रों के अनुसार गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग स्त्रियों और बीमारी महिलाओं के लिए चंद्र दर्शन करना अनिवार्य नहीं है.