Karwa Chauth 2020 Mehndi Design: करवा चौथ पर अपने हाथों की खूबसूरती में लगाएं चार चांद, देखें अरेबिक से लेकर ट्रेडिशन मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन्स (Watch Pics & Videos)

मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य और खुशहाल जीवन का वरदान मिलता है. करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं आमतौर पर आभूषण, सिंदूर, श्रृंगार, मेहंदी और नए पारंपरिक परिधान पहनती हैं. इस व्रत में सोलह श्रृंगार की विशेष महत्व होता है और मेहंदी रचाना इस पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए जाना जाता है, इसलिए महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं.

करवा चौथ 2020 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

Karwa Chauth 2020 Mehndi Design: सुहागन महिलाएं (Married Women) अखंड सौभाग्य के पर्व करवा चौथ (Karwa Chauth) की तैयारियों में जुटी हैं. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले सरगी (Sargi) खाकर करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) रखती हैं और सोलह श्रृंगार (Solah Shringar) करके भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा करती हैं फिर रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपनी पूजा पूर्ण करती हैं. चांद का दीदार करने के बाद महिलाएं अपने पति के हाथों से जल ग्रहण करके अपना व्रत खोलती हैं. मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य और खुशहाल जीवन का वरदान मिलता है. करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं आमतौर पर आभूषण, सिंदूर, श्रृंगार, मेहंदी और नए पारंपरिक परिधान धारण करती हैं. इस व्रत में सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है और मेहंदी रचाना इस पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए जाना जाता है, इसलिए महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी (Mehndi) रचाती हैं.

यहां यह कहना गलत नहीं है कि करवा चौथ का व्रत मेहंदी (Karwa Chauth Special Mehndi) के बिना अधूरा है, इसलिए मेहंदी रचाना इस पर्व के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रख रही हैं तो अपने हाथों और पैरों में मेहंदी जरूर लगाएं. आप अपने हाथों और पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकें, इसके लिए हम खास आपके लिए लेकर आए हैं करवा चौथ स्पेशल अरेबिक से लेकर ट्रेडिशन मेहंदी के लेटेस्ट पैटर्न के फोटोज और ट्यूटोरियल वीडियो, जिनकी मदद आप ले सकती हैं.

हथेली के लिए खूबसूरत डिजाइन

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2020: करवा चौथ कब है? जानें सुहागनों के अखंड सौभाग्य के इस पर्व की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

बैक हैंड के लिए खूबसूरत डिजाइन

आकर्षक मेहंदी डिजाइन

पैरों के लिए मनमोहक डिजाइन

ट्रेडिशनल करवा चौथ मेहंदी

करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2020 Puja Vidhi: करवा चौथ के दिन रख रही हैं व्रत तो इस विधि से करें पूजा, मिलेगा अखंड सौभाग्य और खुशहाल जीवन का वरदान

करवा चौथ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

खूबसूरत करवा चौथ मेहंदी

करवा चौथ सिंपल मेहंदी डिजाइन

गौरतलब है कि मेहंदी को केवल शुभ ही नहीं माना जाता है, बल्कि इसे समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. इस साल अखंड सौभाग्य का यह पर्व 4 नवंबर 2020 (बुधवार) को मनाया जाएगा.

Share Now

Tags

Arabic mehendi designs Dark Mehndi Dark Mehndi Tips Easy Mehandi Designs festivals and events Happy Karva Chauth Happy Karwa Chauth Karva Chauth Karva Chauth Mehandi Karva Chauth Mehndi Karva Chauth Mehndi Designs Karva Chauth Vrat Karwa Chauth Karwa Chauth fashion Karwa Chauth Fast Karwa Chauth festival Karwa Chauth Gifts Karwa Chauth Mehandi Karwa Chauth Mehandi Designs Karwa Chauth Mehendi Karwa Chauth Mehndi Karwa Chauth Mehndi Design karwa chauth mehndi designs Karwa Chauth Puja karwa chauth vrat Mehandi Designs Mehandi Patterns mehendi mehendi designs Popular Mehendi Designs अरेबिक मेहंदी अरेबिक मेहंदी डिजाइन आसान मेहंदी ईजी मेहंदी डिजाइन करवा चौथ करवा चौथ 2020 करवा चौथ 2020 मेहंदी करवा चौथ अरेबिक मेहंदी डिजाइन करवा चौथ ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन करवा चौथ पूजा करवा चौथ फैशन करवा चौथ मेहंदी करवा चौथ मेहंदी डिजाइन करवा चौथ व्रत ट्रेडिशन मेहंदी डार्क मेहंदी फ्लोरल मेहंदी मेहंदी टिप्स मेहंदी डिजाइन्स मेहंदी डिजाइन्स 2020 लेटेस्ट मेहंदी हैप्पी करवा चौथ हैप्पी करवा चौथ 2020

\